मिजोरम से ट्रेन चलने के बाद यह पूर्वोत्तर का चौथा राज्य होगा, जो रेल लाइन से कनेक्ट होगा. आज उद्घाटन के लिए स्पेशल राजधानी ट्रेन चलेगी, लेकिन 19 सितंबर ट्रेन नंबर 20507/20508 सैरंग (मिजोरम) और आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच साप्ताहिक नियमित रूप से चलेगी. मिजोरम दिल्ली मिलाकर पांच राज्यों को कनेक्ट करेगी, इसमे असम, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
सैरंग से आनंद विहार टर्मिनल तक थर्ड एसी (3A) का किराया लगभग 3500 रुपये, सेकेंड एसी (2A) का 4700 रुपये और फर्स्ट एसी (1A) का 7500 रुपये के आसपास होगा. यह किराया भोजन सहित होगा और मौजूदा राजधानी ट्रेनों के बराबर है. हालांकि फाइनल किराया बुकिंग शुरू होने के साथ ही जारी होगा.
2515 किमी. का 42 घंटे में
चार राज्यों में होगा स्टापेज
ट्रेन का स्टापेज दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में होगा. इनमें बहरबी, हाईलाकांदि, बदरपुर जंक्शन, न्यू हाफलंग, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, पटना और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन शामिल हैं. इस तरह इन स्टेशनों से यात्री चढ़ और उतर सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/railways-indian-railways-train-number-20507-20508-sairang-mizoram-and-anand-vihar-terminal-delhi-rajdhani-express-started-today-9616005.html