Last Updated:
Dream Monsoon Travel Spot: बारिश के मौसम में अगर आप शहर की भीड़-भाड़ से दूर शांति और हरियाली की तलाश में हैं, तो कन्हेरी केव एक परफेक्ट जगह है. मुंबई से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर स्थित ये जगह ट्रैकिंग, झरनों और प…और पढ़ें

Kanheri Caves Monsoon Trip: बारिश का मौसम आते ही मुंबई की रफ्तार थोड़ी थमती ज़रूर है, लेकिन इसी मौसम में शहर के आस-पास की नेचुरल ब्यूटी चरम पर होती है. वैसे तो मुंबई में कई मॉनसून डेस्टिनेशन हैं, लेकिन अगर आप इतिहास, प्रकृति और शांति का एक साथ अनुभव करना चाहते हैं, तो कन्हेरी केव (Kanheri Caves) आपके लिए परफेक्ट जगह है. संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर बसे ये गुफाएं मॉनसून में जादुई रूप ले लेती हैं. तो चलिए जानते हैं इस जगह के बारे में.-
इतिहास और प्रकृति का संगम-
यह नाम वहां की काली रंग की चट्टानों और पहाड़ी इलाकों की वजह से पड़ा. मॉनसून में जब गुफाओं की दीवारों से पानी की बूंदें टपकती हैं और हरे-भरे जंगल इन प्राचीन पत्थरों को घेर लेते हैं, तो एक अलौकिक अनुभव होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-kanheri-caves-mumbai-monsoon-travel-guide-best-place-for-trekking-waterfalls-and-nature-just-1-hour-away-dream-travel-spot-ws-l-9463875.html