Home Travel Monsoon Trip: बारिश में चाहिए शांति, नेचर और एडवेंचर? निकल पड़िए कन्हेरी...

Monsoon Trip: बारिश में चाहिए शांति, नेचर और एडवेंचर? निकल पड़िए कन्हेरी केव, मुंबई से बस 1 घंटे दूर

0


Last Updated:

Dream Monsoon Travel Spot: बारिश के मौसम में अगर आप शहर की भीड़-भाड़ से दूर शांति और हरियाली की तलाश में हैं, तो कन्हेरी केव एक परफेक्ट जगह है. मुंबई से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर स्थित ये जगह ट्रैकिंग, झरनों और प…और पढ़ें

Kanheri Caves: बारिश में चाहिए शांति, नेचर और एडवेंचर? निकल पड़िए कन्हेरी केव!कन्हेरी गुफाएं 1वीं शताब्दी ईसा पूर्व की मानी जाती हैं.
Kanheri Caves Monsoon Trip: बारिश का मौसम आते ही मुंबई की रफ्तार थोड़ी थमती ज़रूर है, लेकिन इसी मौसम में शहर के आस-पास की नेचुरल ब्यूटी चरम पर होती है. वैसे तो मुंबई में कई मॉनसून डेस्टिनेशन हैं, लेकिन अगर आप इतिहास, प्रकृति और शांति का एक साथ अनुभव करना चाहते हैं, तो कन्हेरी केव (Kanheri Caves) आपके लिए परफेक्ट जगह है. संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर बसे ये गुफाएं मॉनसून में जादुई रूप ले लेती हैं. तो चलिए जानते हैं इस जगह के बारे में.-

इतिहास और प्रकृति का संगम-

कन्हेरी गुफाएं 1वीं शताब्दी ईसा पूर्व की मानी जाती हैं और ये प्राचीन बौद्ध सभ्यता का अद्भुत उदाहरण हैं. करीब 109 गुफाएं हैं, जिनमें स्तूप, ध्यान कक्ष, वाटर टैंक और बुद्ध की मूर्तियां हैं. बता दें कि कन्हेरी नाम संस्कृत के शब्द “कृष्णगिरि” से लिया गया है, जिसका मतलब होता है “काला पहाड़”.

यह नाम वहां की काली रंग की चट्टानों और पहाड़ी इलाकों की वजह से पड़ा. मॉनसून में जब गुफाओं की दीवारों से पानी की बूंदें टपकती हैं और हरे-भरे जंगल इन प्राचीन पत्थरों को घेर लेते हैं, तो एक अलौकिक अनुभव होता है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-kanheri-caves-mumbai-monsoon-travel-guide-best-place-for-trekking-waterfalls-and-nature-just-1-hour-away-dream-travel-spot-ws-l-9463875.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version