Last Updated:
Tourist Villages Bhopal: मध्य प्रदेश इन दिनों देसी-विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. इसमें भोपाल के आसपास के गांव भी शामिल है, जहां जमकर देसी-विदेशी पर्यटक आ रहे है. इसमें मुख्य रूप से खारी, भरतीपुर, छिंडका, बाचा और लाडपुरा खास जैसे गांव शामिल है.

राजधानी भोपाल से करीब 32 किमी दूर सीहोर जिले में स्थित खारी गांव में बहुत ही खूबसूरत तालाब है, जहां दुनियाभर से माइग्रेटरी बर्डस आते हैं. यहां गांव में बैलगाड़ी रेस भी होती है. साथ ही सतपुड़ा रेंज के पास होने के कारण गांव के पास लगी हुई पहाड़ियों में स्टोन एज की रॉक पेंटिंग्स देखने को मिलती हैं. पॉटरी के साथ लोक कुजीन खास है.

भोपाल से करीब 85 किमी दूर रायसेन जिले में स्थित भरतीपुर गांव ग्रामीण जीवन की शांति का अहसास कराता है. सांची स्तूप के पास स्थित इस गांव में ग्रामीण परिवेश का एहसास हो जाता है. साथ ही सौनागिरी के स्तूप तो गांव से बिल्कुल सटे हुए हैं. गांव में एक सीजनल बॉटरफॉल भी है.

शहर से करीब 301 किमी दूर निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा के लाडपुरा खास गांव को यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन की ओर से बेस्ट टूरिज्म विलेज के लिए नामांकित किया गया था. ओरछा से 8 किमी दूर यह गांव बुंदेलखंड की संस्कृति से परिचित कराता है. यहां बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग का अनुभव आस होता है. साथ ही होम स्टे में गांव के पारंपरिक देसी व्यंजन का स्वाद चखने को मिलता है.

राजधानी भोपाल से 143 किमी दूर नर्मदापुरम जिले में स्थित छिंडका गांव सतपुड़ा रेंज से लगा हुआ है. यह गोंड जनजाति का गांव है, जहां लोक जीवन और पारंपरिक तौर-तरीके बड़े खास हैं. यहां पुरुषों द्वारा किया जाने वाला डंडा नृत्य और महिलाओं का सेतका नृत्य पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां गांव की सैर के साथ जंगल ट्रैक पर भी जा सकते हैं.

भोपाल से करीब 185 किमी दूर बैतूल जिले में स्थित बाचा गांव भी एक ट्राइबल विलेज है. प्राकृतिक वातावरण के बीच आदिवासी संस्कृति को समझना हो तो यहां जाने की योजना बना सकते हैं. यहां मिट्टी के घरों (Home Stay) में रुकने का आनंद मिल जाता है. साथ ही ट्राइबल हीलर्स से आप थेरेपीज भी ले सकते हैं. यह गांव रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी कई प्रयोग कर रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mp-village-attracting-foreign-tourists-local18-9838387.html







