Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Mussoorie hidden places। मसूरी के पास हिडन स्पॉट्स


Offbeat Places Near Mussoorie: मसूरी को लोग क्वीन ऑफ हिल्स कहते हैं और यहां का नाम सुनते ही हर किसी के मन में पहाड़ों, बादलों और खूबसूरत वादियों का ख्याल आ जाता है. यहां घूमने का मजा तो हर मौसम में है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मसूरी बजट ट्रिप के लिए भी बेस्ट है. होटल्स 1000 से 1500 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं और खाने-पीने पर भी ज्यादा खर्च नहीं आता. यही वजह है कि लोग अक्सर यहां का प्लान बनाते हैं. हालांकि भीड़-भाड़ से बचने और कुछ नया एक्सप्लोर करने का मन हो, तो मसूरी के पास भी कई ऐसे हिडन स्पॉट्स हैं जहां कम खर्च में घूमने का असली मजा मिलता है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

कॉर्न विलेज – भुट्टों का गांव
अक्सर लोग मसूरी जाकर मॉल रोड, गन हिल या लाल टिब्बा जैसी जगहों पर घूमकर वापस आ जाते हैं, लेकिन यहां से कुछ दूरी पर कॉर्न विलेज नाम की खूबसूरत जगह है. यहां पहुंचते ही आपको हर घर के बाहर भुट्टा लटका हुआ नजर आएगा, मानो पूरा गांव ही मकई की खुशबू में डूबा हो. यह गांव असली पहाड़ी कल्चर को करीब से जानने का मौका देता है.

नाग टिब्बा – ट्रेकिंग का मजा
अगर आप रोमांचक अनुभव चाहते हैं, तो मसूरी के पास नाग टिब्बा ट्रेक आपके लिए परफेक्ट है. यहां जाने के लिए पहले आपको पंतवारी गांव पहुंचना होगा, जो इस ट्रेक का शुरुआती पॉइंट है. यहां से ऊपर चढ़ाई शुरू होती है और धीरे-धीरे घने जंगलों से गुजरते हुए आप टॉप तक पहुंचते हैं. ऊपर से दिखने वाला नजारा इतना खूबसूरत होता है कि आपकी सारी थकान गायब हो जाती है.

लोकेशन: नाग टिब्बा, टिहरी गढ़वाल जिला, मसूरी से लगभग 3 घंटे की दूरी पर.
यह जगह एडवेंचर लवर्स और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एकदम बेस्ट है.

किमाड़ी – भीड़ से दूर शांति
भीड़-भाड़ से हटकर अगर आप एकदम शांत और सुकून भरी जगह ढूंढ रहे हैं, तो किमाड़ी पॉइंट आपके लिए सही रहेगा. यहां से पहाड़ों और घाटियों का नजारा बेहद शानदार दिखता है. खास बात यह है कि यहां ज्यादा पर्यटक नहीं आते, इसलिए आप शांति से हर पल का आनंद ले सकते हैं. यह जगह बाइकर्स और ट्रैकर्स के बीच काफी मशहूर है.

लोकेशन: किमाड़ी, रिखौली, भीतरवाली, उत्तराखंड. मसूरी से दूरी लगभग 24 किमी.
यहां पहुंचने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगता है और यहां का माहौल आपको बार-बार आने के लिए खींचेगा.

यह भी पढ़ें – कैरेमल पुडिंग की आसान रेसिपी: बिना झंझट बनाएं क्रीमी डेज़र्ट, मेहमान भी करेंगे तारीफ

क्यों खास हैं ये जगहें?
इन जगहों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जेब पर भारी नहीं पड़तीं. कम खर्च में यहां होटल और होमस्टे मिल जाते हैं. लोकल खाने का स्वाद अलग ही मजा देता है और सबसे जरूरी बात – यहां आपको भीड़ से अलग एक नेचुरल और शांत माहौल मिलता है, अगर आप परिवार के साथ, दोस्तों के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, तो ये स्पॉट हर तरह से आपके लिए सही रहेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-3-offbeat-places-near-mussoorie-in-poket-friendly-budget-ws-ekl-9555960.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img