Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Mussoorie trip on budget। दिल्ली से मसूरी ट्रिप गाइड


Mussoorie Trip in Budget: आप पहाड़ों की वादियों में छोटी सी ट्रिप करना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से पीछे हट जाते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स कहा जाता है और यहां हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं, लेकिन सच ये है कि यहां सस्ते में भी घूमा जा सकता है, बस आपको सही तरीके से ट्रिप प्लान करना आना चाहिए, अगर आपके पास सिर्फ दो दिन की छुट्टी है और आप ऑफिस की टेंशन से थोड़ा रिलैक्स होना चाहते हैं, तो मसूरी आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप सिर्फ 10 हजार में दो रातें आराम से गुजार सकते हैं और साथ ही खूबसूरत नज़ारों का मजा भी ले पाएंगे.

दिल्ली से देहरादून कैसे पहुंचें?
अगर आप दिल्ली से मसूरी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको देहरादून पहुंचना होगा. दिल्ली से देहरादून की दूरी बस से 5-6 घंटे में कवर हो जाती है, अगर आप AC बस लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग 800-900 रुपये देने होंगे, लेकिन अगर आप सस्ता ऑप्शन चाहते हैं तो उत्तराखंड रोडवेज की नॉन-AC बस ले सकते हैं, जिसका किराया सिर्फ 300-350 रुपये होता है. इसमें भले ही AC की सुविधा न हो, लेकिन सफर के दौरान पहाड़ों की ठंडी हवा और रास्तों का मजा आपके लिए यादगार रहेगा.

यह भी पढ़ें – Hidden waterfalls In Mussoorie: मसूरी में छिपे हैं ऐसे झरने जिनकी खूबसूरती देख भूल जाएंगे कैंपटी फॉल की भीड़ और शोर

देहरादून पहुंचकर स्कूटी रेंट पर लें
देहरादून बस स्टैंड से बाहर निकलते ही आपको कई दुकाने मिल जाएंगी जहां से आप स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं. एक दिन का किराया लगभग 600-700 रुपये होता है. स्कूटी लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड देना होगा. कैब की तुलना में स्कूटी लेना काफी सस्ता पड़ता है क्योंकि कैब का किराया एक दिन का 2500-3000 रुपये तक होता है. स्कूटी पर आप अपनी मर्जी से रुक-रुक कर रास्ते का मजा ले सकते हैं और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

पेट्रोल का खर्च और बाइक का ऑप्शन
अगर आप स्कूटी से घूमने का सोच रहे हैं, तो पेट्रोल का खर्च बहुत ज्यादा नहीं आता. करीब 500-1000 रुपये का पेट्रोल दो दिन के लिए काफी है, अगर आपको बाइक पसंद है तो वो भी रेंट पर मिल जाएगी, लेकिन उसका किराया 900-1000 रुपये तक रहता है. स्कूटी ज्यादा कंफर्टेबल है, खासकर अगर आप कपल ट्रिप पर आए हैं.

मसूरी में होटल का किराया
मसूरी में बजट फ्रेंडली होटल आसानी से मिल जाते हैं. यहां 800-1000 रुपये प्रति रात में आपको अच्छे होटल मिल जाएंगे, अगर आप दोस्तों के ग्रुप के साथ घूमने आए हैं तो हॉस्टल आपके लिए बेस्ट रहेंगे, जहां 400-500 रुपये में एक बेड मिल जाएगा. कपल्स के लिए होटल में रहना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको शॉपिंग के लिए भी काफी चीजें मिलेंगी, लेकिन ध्यान रखें कि दुकानदार रेट ज्यादा बताते हैं, इसलिए मोलभाव करना न भूलें.

स्कूटी वापस करने का तरीका
दो दिन घूमने के बाद जब आप देहरादून लौटें, तो स्कूटी उसी दुकान पर वापस करनी होगी. स्कूटी लौटाते वक्त दुकानदार पूरी जांच करेगा, अगर कोई हिस्सा टूटा मिला, तो उसका चार्ज अलग से लगेगा. इसलिए स्कूटी लेने से पहले वीडियो बनाकर रख लें, अगर आप ट्रिप बढ़ाना चाहते हैं, तो दुकान वाले से फोन पर बात करके डेट बढ़वा सकते हैं.

नज़ारों का मजा
देहरादून से मसूरी तक का रास्ता स्कूटी पर बेहद शानदार है. बीच-बीच में आप चाहे तो छोटे-छोटे कैफे पर रुक सकते हैं और पहाड़ों की ठंडी हवा के साथ चाय का आनंद ले सकते हैं. यहां का सफर न सिर्फ सस्ता है बल्कि यादगार भी है, क्योंकि स्कूटी से घूमने का मजा कैब से कहीं ज्यादा है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-reach-mussoorie-from-delhi-know-trip-in-budget-cheap-travel-guide-in-hindi-ws-e-9642976.html

Hot this week

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img