Thursday, October 30, 2025
24 C
Surat

Nainital Trip: नैनीताल की सर्दी और मस्ती का कॉम्बो! इन एडवेंचर एक्टिविटीज के बिना अधूरी रहेगी आपकी ट्रिप 


Last Updated:

Nainital Trip: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. पहाड़ों में भी ठंडक बढ़ने लगी वहीं उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में भी इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे में अगर आप इन दिनों नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे हैं और अपनी ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसी एक्टिविटीज हैं जिनका आनंद लेकर अपनी ट्रिप को रोमांच से भर सकते हैं. 

Traking in nainital

नैनीताल की सर्द हवाओं में ट्रेकिंग का मज़ा ही कुछ और है. नैनीताल के स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और नैना पीक जैसे खूबसूरत ट्रेल्स आपको बादलों और देवदार के जंगलों के बीच से लेकर जाते हैं. रास्ते में हिमालय के सुंदर नज़ारे, खूबसूरत घाटियां आपकी ट्रिप को रोमांचक बना देती है. खूबसूरत नजारों के बीच सुबह-सुबह की ट्रेकिंग आपको एक नई ऊर्जा और ताज़गी से भर देती है.

Horse Riding in nainital

नैनीताल में घुड़सवारी का एक अलग तरह का आकर्षण है. आप शहर के एकमात्र घोड़ा स्टैंड बारह पत्थर से लेकर टिफिन टॉप तक घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं. खूबसूरत और टेडे-मेड़े पहाड़ी रास्तों के बीच ठंडी हवा और  प्राकृतिक शांति आपकी इस राइड को और भी रोमांचक बना देती है. नैनीताल आने वाले पर्यटक घुड़सवारी का आनंद जरूर लेते हैं.

Night Camping in Nainital

नैनीताल के आसपास के इलाकों जैसे सातताल, भीमताल, ब्रह्मस्थल, पांगोट और रामगढ़ में कैंपिंग का अनुभव बेहद रोमांचक है. यहां आप  खूबसूरत जंगल की शांति, आग की गर्माहट और तारों भरे आसमान के नीचे रात बिता सकते हैं. सर्द मौसम में बोनफायर के साथ संगीत और बारबेक्यू इस अनुभव को और भी खास बना देते हैं.

Sailing in nainital

नैनीताल की पहचान उसकी झील से है. ठंडी हवाओं में पाल नौका की सवारी एक रोमांटिक और शांत अनुभव देती है. चारों ओर फैली पहाड़ियों और झील के बीच से गुजरती हवा एक अलग ही सुकून देती है. सर्दियों में झील का पानी क्रिस्टल जैसा साफ दिखता है, जिससे नज़ारे और भी खूबसूरत लगते हैं. पाल नौकायन का टिकट 500 रुपये है.

Astronomy in Nainital

अगर आप खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखते हैं तो नैनीताल में आप एस्ट्रोनॉमी सेशन कर सकते हैं. नैनीताल के ARIES, और स्थानीय  एस्ट्रो-कैंप में आप दूरबीन से चांद-सितारों को नज़दीक से देख सकते हैं. सर्दियों की साफ रातों में गैलेक्सी और तारामंडल का दृश्य मन मोह लेता है. असमान साफ होने के कारण नैनीताल नाइट स्काई के लिए बेहद उपयुक्त है.

Rope Way in Nainital

नैनीताल का प्रसिद्ध रोपवे पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है. शहर की शेर का डांडा पहाड़ी में स्थित रोप वे से खूबसूरत नैनीझील और वादियों का दीदार कर सकते हैं. रोप वे मल्लीताल अप्पू घर से लेकर स्नो व्यू पॉइंट तक जाती है. यह रोमांच से भरा अनुभव पर्यटकों के लिए बेहद खास होता है.

Bird watching in nainital

नैनीताल और उसके आसपास के जंगल पक्षियों की अनेक प्रजातियों से भरे हैं. पंगोट और किलबरी जैसी जगहें अंग्रेजों के जमाने से बर्ड वाचिंग के प्रसिद्ध है. यहां के खूबसूरत जंगलों में आप हिमालयन मुनिया, ब्लू मैगपाई, और व्हाइट-थ्रोटेड लाफिंग थ्रश जैसी दुर्लभ चिड़ियों को देख सकते हैं. सुबह और शाम का समय बर्ड वाचिंग के लिए उपयुक्त है.

homeuttarakhand

इन एडवेंचर एक्टिविटीज के बिना अधूरी रहेगी आपकी नैनीताल ट्रिप 


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/nainital-you-can-enjoy-a-variety-of-activities-in-nainital-local18-9794670.html

Hot this week

देवउठनी एकादशी का महत्व, तुलसी विवाह और शुभ कार्यों की शुरुआत.

देवउठनी एकादशी, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता...

Topics

देवउठनी एकादशी का महत्व, तुलसी विवाह और शुभ कार्यों की शुरुआत.

देवउठनी एकादशी, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता...

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Last Updated:October 30, 2025, 18:05 ISTDevuthani Ekadashi 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img