Thursday, October 2, 2025
26 C
Surat

Nepal New Year Trip 2025: यूपी की जनता 2 घंटे में जा सकती है विदेश…सुंदर वादियों में मनाए नया साल, रहना-खाना भी बहुत सस्ता



Nepal New Year Trip 2025: नए साल के मौके पर अगर आप विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं, तो नेपाल आपके लिए एक बेहतरीन और किफायती विकल्प हो सकता है. यह भारत का पड़ोसी देश न केवल खूबसूरती के लिए मशहूर है, बल्कि भारतीयों के लिए बिना वीजा और पासपोर्ट के यात्रा करने का अवसर भी प्रदान करता है. नेपाल की शांत वादियां, सांस्कृतिक धरोहर और बजट फ्रेंडली सुविधाएं इसे खास बनाती हैं.

नेपाल पहुंचने का सबसे आसान तरीका  
गोरखपुर से नेपाल जाने के लिए बस कुछ घंटे में आप बॉर्डर क्रॉस करके नेपाल पहुंच सकते हैं. इसके लिए अपनी गाड़ी से 2 से 3 घंटे का समय लगेगा. वहीं, बॉर्डर पर आपको भंसार और परमिट बनवाना होगा. इसके बाद न्यू ईयर का सेलिब्रेशन आप पहाड़ की वादियों में मना सकते हैं. नेपाल जाने के लिए आप भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली से फ्लाइट ले सकते हैं. दिल्ली से काठमांडू की सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं, जिनकी टिकट की कीमत लगभग 6000 रुपये से शुरू होती है. यदि आप सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं, तो भारत, नेपाल मैत्री बस सेवा एक अच्छा विकल्प है. बस से भी काठमांडू पहुंचा जा सकता है.

नेपाल में रहने और खाने का खर्च  
नेपाल में ठहरने के लिए होटल बेहद किफायती हैं. 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में अच्छे होटल आसानी से मिल जाते हैं. यहां के स्थानीय रेस्टोरेंट्स में नेपाली और भारतीय व्यंजन कम कीमत में मिलते हैं, जो स्वादिष्ट और पोषक होते हैं. इसके अलावा, नेपाल में शॉपिंग के लिए भी कम बजट में अच्छे विकल्प मिलते हैं. नेपाल जाने के लिए भारतीयों को वीजा और पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती. हालांकि, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे भारतीय पहचान पत्र साथ रखना आवश्यक है.

घूमने के लिए प्रसिद्ध जगहें  
नेपाल में यात्रा की शुरुआत आप काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर से कर सकते हैं. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है. यह बागमती नदी के किनारे स्थित है और पूरी दुनिया में मशहूर है. इसके अलावा, भक्तपुर और पाटन जैसी जगहें अपनी ऐतिहासिक धरोहर और वास्तुकला के लिए जानी जाती हैं. साहसिक खेलों के शौकीन पोखरा जा सकते हैं, जहां पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ लिया जा सकता है. इसके साथ आप नेपाल के मुस्तांग और फेवा झील के साथ देवी फाल का मजा ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – 900 साल पुराना दिल्ली का वो गांव जिसे कहते हैं लंदन… यहां लगता है सबसे महंगा बाजार, कीमत इतने हजार

कमाल हैं नेपाल के नजारे
नेपाल न केवल प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है, बल्कि यहां की संस्कृति और मेहमाननवाजी इसे खास बनाती है. यह जगह आपको भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल सुकून के बिताने का मौका देती है. कम बजट में शानदार अनुभव के लिए यह एक आदर्श गंतव्य है. नए साल की शुरुआत नेपाल की वादियों में करना न केवल यादगार रहेगा, बल्कि किफायती भी तो इस साल नेपाल को अपने ट्रैवल प्लान में जरूर शामिल करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-new-year-2025-trip-up-to-nepal-best-travel-destination-in-cheap-cost-local18-8927831.html

Hot this week

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img