Sunday, October 19, 2025
23 C
Surat

Paschim Champaran Tourism Spots: घने जंगलों और मनमोहक वादियों से घिरा है बिहार का ये पर्यटन स्थल, देखें Photos


Last Updated:

Paschim Champaran Tourism Spots: बिहार के पश्चिम चंपारण में सरैयामन जंगल, सरैया झील, भिखना ठोड़ी और वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व सर्दियों में पर्यटकों को प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांचक अनुभव प्रदान करते हैं.

होगी स्वर्ग जैसी अनुभूति

बिहार में गुलाबी ठंड की शुरूआत हो चुकी है, जिसका आनंद लेने पर्यटक वैसे पर्यटन स्थलों की तलाश करते हैं, जो प्रकृति की गोद में बसे हैं और सर्दियों में जन्नत की खूबसूरती का एहसास कराते हैं. जहां पर्यकों की भीड़ लगी रहती है.

आनंद से झूम उठेगा मन

ऐसे में आज हम आपको पश्चिम चंपारण जिले के उन सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी दे रहे हैं, जो पूरी तरह से प्राकृतिक और खूबसूरत नजारों से घिरे हैं. साथ ही अक्टूबर माह से ही यहां पर्यटकों की भीड़ लग जाती है.

खूबसूरत पर्यटन स्थल

टूर ऑपरेटर्स की मानें तो, इस क्रम में सबसे पहला स्थान बेतिया से क़रीब 4 किलोमीटर दूर बसे सरैयामन जंगल का है. क़रीब 850 हेक्टेयर में फैला यह पर्यटन स्थल एक प्राकृतिक और बेहद खूबसूरत जंगल है. यहां पर्यटकों की भीड़ लगती है.

एक बार जरूर आएं

बैरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले इस जंगल को उदयपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है. पर्यटकों के लिए यहां ईको हट, नौका विहार, जंगल ट्रेल, इत्यादि सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं. यहां आने के बाद आप क़रीब 350 हेक्टेयर में फैले सरैया झील में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं.

सर्दियों में जरूर आएं

भिखना ठोड़ी एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां आप पड़ोसी देश नेपाल की सभ्यता और संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं. यह जगह बिहार और नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है. चारो तरफ से झरने, जंगल और ऊंची पहाड़ियों से घिरा ये खूबसूरत पर्यटन स्थल घनघोर शांति का बसेरा है. ये एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां दूर-दूर तक सिर्फ और सिर्फ कुदरत की खूबसूरती ही फैली है.

बिहार का इकलौता टाइगर रिज़र्व

पश्चिम चंपारण जिले में बसा बिहार का इकलौता टाइगर रिज़र्व “वाल्मीकि” एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जो पड़ोसी देश नेपाल से अपनी सीमा साझा करता है. क़रीब 900 वर्ग किलोमीटर में फैले रिजर्व के घने जंगलों में बाघ, स्लॉथ बीयर, तेंदुआ, जंगली कुत्ता, बाइसन, जंगली सूअर, लेपर्ड, गौर और भौंकने वाले हिरण सहित पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां वास करती हैं.

होगी स्वर्ग जैसी अनुभूति

सर्दियों में यहां आकर पर्यटक साक्षात् स्वर्ग की अनुभूति कर सकते हैं.इस पर्यटन स्थल में आपको, जंगल सफारी के साथ गंडक में नौका विहार, बम्बू हाउस, ट्री हाउस और ईको हाउस में आधुनिक सुविधाओं के साथ रात गुजारने का मौका मिलेगा, साथ ही दुर्लभ से दुर्लभ जीवों को सफारी के दौरान देखने का भी अवसर मिलेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घने जंगलों और मनमोहक वादियों से घिरा है बिहार का ये पर्यटन स्थल, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-beauty-of-tourism-spots-in-paschim-champaran-shines-in-winter-local18-ws-l-9741492.html

Hot this week

छठ पर धूम मचाने आ गया Khesari Lal Yadav का नया गीत, अरघ बेरिया काहे देर करिले… – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=3u7InlxW82Q chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img