Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

PHOTO: इस क्रूज के आगे फाइव स्टार होटल भी फेल, वाराणसी में गंगा की लहरों पर इन 5 शानदार क्रूज से करें सैर – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Varanasi Top Five Luxury Cruise: पर्यटको की नगरी काशी में अब कई लक्जरी क्रूज गंगा में चल रहे है.इन लक्जरी क्रूज से आप काशी के घाटों के दीदार के साथ विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार भी कर सकतें है.इन क्रूज में आपको होटल जैसी लक्जरी फिलिंग होगी.कुछ क्रूज को ऐसे है जिसपर आप नाइट स्टे भी कर सकतें है.आइये जानते है इन टॉप फाइव क्रूज के बारे में…

फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधा

गंगोत्री क्रूज एक ऐसा आलीशान फाइव स्टार क्रूज है जिसमें आपको लक्जरी रूम के साथ रेस्टोरेंट,स्पा, जिम,सनडेक,लिफ्ट के साथ कई हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी.इस क्रूज के कमरों में आप क्वालिटी टाइम बिता सकतें है.यह क्रूज वाराणसी से मिर्जापुर और प्रयागराज के बीच चलाया जाएगा.

अलकनंदा क्रूज से करें घाटों का दीदार

वाराणसी में हाईटेक अलकनंदा क्रूज भी बेहद खूबसूरत क्रूज है.इस क्रूज से आप काशी ऐतिहासिक घाटों का दीदार कर सकेंगे.सुबह ए बनारस के साथ आप शाम की गंगा आरती का दीदार भी इस क्रूज से कर सकतें है.इस क्रूज से सफर के लिए आपको 1000 रुपये खर्च करना होगा.

गंगा की लहरों पर भागीरथी क्रूज से करें सफर

इसके अलावा वाराणसी में भागीरथी क्रूज भी चलाया जाता है.इस डबल डेकर क्रूज पर आप घाटों के दीदार के साथ चाय और कॉफी की चुस्की भी लें सकतें है.इसमें नॉन एसी सीट का किराया 700 जबकि एसी सीट का किराया 900 रुपये है.अलकनंदा क्रूज लाइन कम्पनी के वेबसाइट से आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें है.

विवेकानंद क्रूज पर कर सकतें है पार्टी

विवेकानंद क्रूज भी काफी लक्जरी क्रूज है.इए क्रूज की कैपेसिटी 200 लोगों की है.इस क्रूज में एसी हॉल के अलावा ओपन स्पेस भी है.इस क्रूज पर आप बर्थडे, शादी, इंगेजमेंट जैसे आयोजन भी कर सकतें है.इसके लिए क्रूज पर काफी अच्छा स्पेस है.

सस्ते में करें क्रूज का सफर

वाराणसी में गंगा की लहरों पर अब देसी क्रूज भी नजर आ रहें है.श्री विश्वनाथम भी उनके से एक है.यह क्रूज एयर कंडीशन क्रूज है.जिसपर आप आरामदायक सफर कर सकतें है.इए देसी क्रूज का किराया भी काफी कम है.इस क्रूज से काशी के 84 घाटों के दीदार के लिए आपको 450 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

वाराणसी में गंगा की लहरों पर इन 5 शानदार क्रूज से करें सैर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-varanasi-top-five-amazing-cruises-ride-on-ganga-waves-five-star-hotels-fail-local18-9576692.html

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img