Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

PHOTO: मेरठ में वीकेंड पर घूमने के टॉप 5 स्पॉट्स, जहां सुकून के साथ मिलेगा ऐतिहासिक अनुभव


Last Updated:

Places to Visit in Meerut: आप भी अगर दिल्ली के आसपास कोई ऐसे ऐतिहासिक स्थान की तलाश कर रहे हैं. जहां आप घूमकर ऐतिहासिक और पौराणिक पहलुओं से रूबरू हो सके. तो ऐसे सभी लोगों के लिए दिल्ली से महज 100 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर काफी बेहतर साबित हो सकता है. जहां आप महाभारत कालीन ऐतिहासिक पहलुओं से रूबरू हो सकते हैं.

मेरठ, दिल्ली, हस्तिनापुर, किला, परीक्षितगढ़, स्टेशन, महाभारत कालीन यादें, ऐतिहासिक मंदिर, लोकल- 18Meerut, Delhi, Hastinapur, Fort, Parikshitgarh, Station, Memories of Mahabharata period, Historical Temple, Bharat.one

हस्तिनापुर में आप जैसे ही प्रवेश करेंगे. आपको महाभारत कालीन पांडेश्वर मंदिर देखने को मिलेगा. जो टीले के समीप बना हुआ है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि पांचो पांडव यही विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया करते थे. यहां पांचो पांडव की मूर्तियां भी लगी हुई है. ऐसे में लोग यहां भी दूर दराज से दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

मेरठ, दिल्ली, हस्तिनापुर, किला, परीक्षितगढ़, स्टेशन, महाभारत कालीन यादें, ऐतिहासिक मंदिर, लोकल- 18Meerut, Delhi, Hastinapur, Fort, Parikshitgarh, Station, Memories of Mahabharata period, Historical Temple, Bharat.one

पांडेश्वर मंदिर से थोड़ी ही दूर आपको कर्ण मंदिर भी देखने को मिलेगा. महाराज कर्ण के बारे में विभिन्न ऐतिहासिक तथ्यों में भी उल्लेख है. वह प्रतिदिन ब्राह्मणों को सवा मन सोना दान किया करते थे. जो उनकी कुलदेवी द्वारा उन्हें प्रदान किया जाता था. ऐसे में आज यह भी यह मंदिर उन चीजों की गवाही देते हुए दिखाई देता है. मंदिर के महंत शंकरदेव महाराज बताते हैं कि जो भी श्रद्धालु यहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करता है. उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

मेरठ, दिल्ली, हस्तिनापुर, किला, परीक्षितगढ़, स्टेशन, महाभारत कालीन यादें, ऐतिहासिक मंदिर, लोकल- 18Meerut, Delhi, Hastinapur, Fort, Parikshitgarh, Station, Memories of Mahabharata period, Historical Temple, Bharat.one

इसी तरह से हस्तिनापुर जब आप द्रौपदी मंदिर जाएंगे. तो आप हस्तिनापुर की उस घटना से रूबरू होंगे. जो महाभारत का मुख्य कारण मानी जाती है. यहां एक मूर्ति लगी हुई है. जिसमें चीर हरण को दिखाया गया है. जब दुशासन द्वारा द्रौपदी का चीर हरण किया जा रहा था. तब किस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने उनकी लाज बचाई थी. उस पूरे वाक्य को आप यहां से समझ सकते हैं. यहां मई माह में एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि जो भी यहां उस मेले में शमिल होकर पूजा अर्चना करता है. उसकी सभी मनोकामना द्रौपदी मां पूरी करती है.

मेरठ, दिल्ली, हस्तिनापुर, किला, परीक्षितगढ़, स्टेशन, महाभारत कालीन यादें, ऐतिहासिक मंदिर, लोकल- 18Meerut, Delhi, Hastinapur, Fort, Parikshitgarh, Station, Memories of Mahabharata period, Historical Temple, Bharat.one

मंदिर के पास ही द्रौपदी घाट भी बना हुआ है. कहा जाता है कि यही पर द्रौपदी स्नान कर वह विधि विधान के साथ यहां पूजा अर्चना किया करती थी. यहां से बूढ़ी गंगा होकर भी गुजरती है. बूढ़ी गंगा भी महाभारत दौर में अपना एक विशेष स्थान रखती थी. जो लोगों की जीवन की मुख्य धारा मानी जाती थी. ऐसे में कहा जाता है कि सरोवर में स्नान करने से चर्म रोग संबंधित समस्याओं का भी समाधान होता है.

मेरठ, दिल्ली, हस्तिनापुर, किला, परीक्षितगढ़, स्टेशन, महाभारत कालीन यादें, ऐतिहासिक मंदिर, लोकल- 18Meerut, Delhi, Hastinapur, Fort, Parikshitgarh, Station, Memories of Mahabharata period, Historical Temple, Bharat.one

हस्तिनापुर से ही संबंधित किला परीक्षितगढ़ भी अपने आप में ऐतिहासिक पौराणिक रहस्य को समाए हुए हैं. यहां पर महाराज श्री श्रृंगी ऋषि का आश्रम बना हुआ है. कहा जाता है कि राजा परीक्षित के सिर पर कलयुग यही से ही सवार हुआ था. इस क्षेत्र को नागों का भी क्षेत्र कहा जाता है. क्योंकि यहां राजा तक्षक से लेकर नागराज राजा वासुकी तक का उल्लेख देखने को मिलता है. ऐसे में यहां विभिन्न ऐतिहासिक पौराणिक स्थल भी बने हुए हैं. बताते चलें कि इन दोनों ही क्षेत्र में आज भी विभिन्न प्रकार के ऐसे रहस्य हैं. जो हजारों वर्षों की यादों को ताजा करते हैं.

homeuttar-pradesh

मेरठ में वीकेंड पर घूमने के टॉप 5 स्पॉट्स, जहां सुकून के साथ मिलेगा अलग अनुभव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/meerut-top-5-weekend-getaways-in-meerut-offering-a-relaxing-and-historic-experience-local18-9641399.html

Hot this week

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img