Last Updated:
Varanasi Best Pre-Wedding Destination: प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है.यूपी के वाराणसी में इन दिनों मेट्रो सिटी से भी कल्पस इसके लिए आ रहें है.बनारस के घाटों का हेरिटेज लुक कपल्स को खूब पसंद आ रहा है.वाराणसी के कई घाट इसके स्पॉट बन चुकें है.

वाराणसी का चेतसिंह किला प्री वेडिंग के लिए कपल्स को खूब भा रहा है.इसके हेरिटेज लुक की डिमांड बॉलीवुड में भी है.इस घाट पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.इसके अलावा कई सीरियल की शूटिंग भी समय समय पर यहां होती है.

वाराणसी का ललिता घाट भी प्री वेडिंग के लिए एक खूबसूरत जगह है. यहां का खूबसूरत लुक राजस्थान के राजशाही महलों का अहसास कराती है.दिल्ली,चेन्नई से आने वाले कपल्स यहां शादी के पहले के यादगार पलो को कैद करना पंसद करतें है.

इसके अलावा वाराणसी के नमो घाट भी इसके लिए हॉट स्पॉट है. यह घाट दुनिया का सबसे बड़ा घाट है.जिसकी कनेक्टिविटी जल,थल और नभ तीनों से है.यहां के नमस्ते का स्कल्पचर लोगों को खूब लुभाता है.

इसके अलावा बीच गंगा में नाव पर भी कपल्स प्री वेडिंग शूट कराना पसन्द करते है. ठंड के सीजन में यह नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है. क्योंकि यहां साइबेरियन पक्षी अठखेलियां करते दिखते हैं.

वहीं गंगा उस पार का स्पॉट भी कपल्स को पसन्द आता है. क्योंकि यहां से काशी के घाटों का खूबसूरत लुक और राजस्थान की खूबसूरती एक साथ एक जगह देखने को मिलती है. इसके लिए प्रोफेशनल 15 हजार से एक लाख रुपये तक चार्ज करते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/varanasi-pre-wedding-shoots-best-top-5-place-in-varanasi-couples-come-from-delhi-and-mumbai-local18-9703939.html