Last Updated:
CG Top Tourist Destinations : नारायणपुर स्थित ये जलप्रपात सुकून और शांति का अनुभव करवाते है. इसके अलावा यहां होने वाले मड़ई आदिवासी संस्कृति से रूबरू करवाते है.

फरसबेड़ा जलप्रपात कुछ दिनों पहले ही खोजा गया है. इस जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 100 फीट है. प्रकृति की गोद में स्थित यह जलप्रपात पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस जलप्रपात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 70 किलोमीटर है.

माता मावली मेला बस्तर संभाग के सबसे बड़े मेलों में से एक है .इस मेले नारायणपुर के सभी देवी-देवताओं शामिल होते है. यह मेला जिला मुख्यालय में ही लगता है. बस्तर की संस्कृति को करीब से देखने का यह एक बेहतरीन अवसर होता है.

हांदावाड़ा जलप्रपात नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में स्थित है. यहाँ लगभग 150 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है। इसे बाहुबली जलप्रपात भी कहा जाता है. यह दंतेवाड़ा जिले से नजदीक पड़ता है.

कच्चापाल जलप्रपात नारायणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जलप्रपात में लगभग 100 फीट की ऊँचाई से पानी गिरता है। प्रकृति की गोद में बसे इस जलप्रपात की सुंदरता लोगों को मोहित कर रही है। यहाँ हर दिन पर्यटकों की भीड़ रहती है।

शांत सरोवर डेम जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसलिए इसे शांत सरोवर नाम दिया गया है. इसका पुराना नाम बिजली डेम था.पर्यटक यहाँ बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. यहाँ एक स्विमिंग पूल का भी निर्माण किया गया है.साथ ही यह स्थान पिकनिक के लिए भी लोगों की पसंदीदा जगह है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-top-tourist-destinations-of-narayanpur-famous-cg-ki-ghumne-vali-jagah-local18-9604276.html