Home Travel PHOTOS : बस्तर के घने जंगलों के बीच छिपा है विदेशों जैसा...

PHOTOS : बस्तर के घने जंगलों के बीच छिपा है विदेशों जैसा वाटरफॉल, वीकेंड में पिकनिक के लिए बेस्ट जगह – Chhattisgarh News

0


Last Updated:

Hidden-Waterfall of Bastar: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की अरनपुर घाटी में स्थित फूलपाड़ वाटरफॉल अपनी नैसर्गिक भव्यता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. यह वाटरफॉल पर्वतीय नदी के प्रवाह से तैयार होता है, जिसकी दूधिया सफेद धाराएं चट्टानों पर कलात्मक रूप से गिरती हैं और मार्ग में एक शांत जलकुंड बनाती हैं. रोमांचक ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.

बस्तर को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाता है. वजह है यहां की खूबसूरती ! बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में स्थित फूलपाड़ वाटरफॉल करीब 100 फीट की ऊंचाई से तीन लेयर में गिरता है. बैलाडीला पहाड़ से निकलने वाले कुरूम नाले का यह वाटरफॉल घने जंगल और शांत वादियों में बसे होने के कारण लोग वीकेंड पर यहां घूमने आते हैं.

पहले इस झरने तक पहुंचने के लिए ऊबड़-खाबड़ रास्तों और खतरे भरे सफर से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब वाटरफॉल तक जाने का रास्ता आसान हो गया है.

इन दिनों चट्टानों पर गिरता पानी जब गर्जना करता है, तो आसपास का नजारा और भी रोमांचक हो जाता है. पानी की फुहारें और ठंडी हवा पर्यटकों को गर्मी से राहत देती हैं, जिससे यह जगह गर्मी और मानसून में पिकनिक स्पॉट के रूप में बेहतरीन बन जाती है.

बस्तर की खूबसूरती की बात हो और घने जंगलों का जिक्र न हो, तो तस्वीर अधूरी रह जाती है. यहां के घने जंगल सिर्फ हरियाली का नज़ारा ही नहीं पेश करते, बल्कि जैव विविधता के खजाने भी हैं. बरसात के दिनों में इन जंगलों पर फैली धुंध, झरनों की कलकल और पक्षियों की चहचहाहट एक शानदार माहौल बनाती है.

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से 36 किमी दूर पालनार गांव के पास यह वाटरफॉल है. पालनार से करीब सात किमी का अंदरूनी रास्ता सड़क बनने के बाद बेहद आसान हो जाएगा. फिलहाल यह रोमांचप्रेमियों के लिए एक साहसिक वीकेंड डेस्टिनेशन है, जहां पहुंचकर आप बस्तर की असली खूबसूरती को महसूस कर सकते हैं.

homelifestyle

PHOTOS: बस्तर के जंगलों में छिपा विदेशों जैसा वाटरफॉल, वीकेंड की बेस्ट जगह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-phoolpaad-waterfall-is-hidden-forests-of-bastar-you-plan-picnic-with-friends-weekend-local18-9500484.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version