Monday, October 6, 2025
29 C
Surat

Phu Quoc Island Tour। थ्री आइलैंड टूर का अनुभव लीजिए


Three Island Tour Vietnam: आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और नेचर से जुड़े खूबसूरत नज़ारे देखना चाहते हैं तो वियतनाम का फुकोक आइलैंड आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां का “थ्री आइलैंड टूर” एक ऐसा अनुभव है जो आपकी ट्रिप को और भी खास बना देता है. तीनों आइलैंड्स पर अलग-अलग तरह का मज़ा, वॉटर एक्टिविटीज़ और बीच का सुकून आपको किसी दूसरी दुनिया में ले जाता है. इस ट्रिप की सबसे खास बात यह है कि आप यहां समुद्र के नीचे जाकर सी-वॉक कर सकते हैं, स्नॉर्कलिंग कर सकते हैं, पैरासेलिंग का मज़ा ले सकते हैं और साथ ही ड्रोन शॉट्स जैसी शानदार यादें अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस टूर का पूरा एक्सपीरियंस.

शुरुआत कैसे हुई
मेरी जर्नी शुरू हुई नाइन स्टेशन हॉस्टल से, जो फुकोक का एक पॉपुलर और बजट-फ्रेंडली हॉस्टल है. यहां से टूर बुक करना काफी आसान रहा क्योंकि प्राइस ऑनलाइन और हॉस्टल दोनों जगह लगभग एक जैसा था. सुबह-सुबह मिनीवैन से पिकअप हुआ और कुछ ही देर में हम टूर बस तक पहुंच गए. वहां अलग-अलग देशों से आए टूरिस्ट भी मिले, जिससे माहौल और भी इंटरनेशनल फील देने लगा.

1. पहला आइलैंड – सी वॉक का मज़ा
फर्स्ट आइलैंड पर पहुंचने के बाद मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया सी-वॉक ने. चूंकि मुझे स्विमिंग नहीं आती, स्नॉर्कलिंग मेरे लिए ऑप्शन नहीं थी, लेकिन सी-वॉक का अनुभव कमाल का रहा. हेलमेट पहनकर समुद्र के अंदर जाना, रंग-बिरंगी मछलियों को करीब से देखना और वहां फोटो-वीडियो बनवाना, सच में लाइफटाइम मेमोरी है. इसका चार्ज अलग से था, लगभग 1.5 मिलियन वियतनामी डंग (करीब 5500 रुपये), लेकिन यकीन मानिए, हर पैसे की वर्थ थी,

2. दूसरा आइलैंड – नेचर का असली रंग
सेकंड आइलैंड की खूबसूरती ने तो दिल ही जीत लिया. हल्की बारिश और ड्रोन से लिए गए शॉट्स ने इस जगह को और भी ड्रीम जैसा बना दिया. यहां स्नॉर्कलिंग करने वाले टूरिस्ट काफी एंजॉय कर रहे थे. पानी ज्यादा डीप नहीं था, लेकिन मैंने रिस्क नहीं लिया. हालांकि, जिन लोगों को तैरना आता है उनके लिए ये जगह परफेक्ट है. बीच पर बैठकर सिर्फ नज़ारे देखना ही अपने आप में रिलैक्सिंग था.

3. तीसरा आइलैंड – लंच और एडवेंचर
थर्ड आइलैंड पर हमें लंच कराया गया, जिसमें वेज और नॉन-वेज दोनों ऑप्शन थे. मैंने वेज लिया और वो ठीक-ठाक था. इंडियन टेस्ट तो नहीं मिला लेकिन भूख मिटाने के लिए काफी था. लंच के बाद हमारे पास फ्री टाइम था, जहां बीच पर रिलैक्स करने के अलावा कई वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा लिया जा सकता था.

-जेट स्की – करीब 6 लाख डंग (लगभग 2000 रुपये)
-बनाना बोट – लगभग 6 लाख डंग
-पैरासेलिंग – 8 लाख डंग (करीब 2700-3000 रुपये)

कपल्स के लिए यहां फोटो स्पॉट्स भी बने हुए हैं जैसे झूले और बीच डेकोरेशन, जहां लोग खूब पिक्चर्स क्लिक कराते हैं.

टूर का एंडिंग
शाम तक हम तीनों आइलैंड घुमकर वापस फेरी से लौट आए. थ्री आइलैंड टूर पूरा दिन का पैकेज है, जिसमें नेचर, एडवेंचर और रिलैक्स – तीनों का मज़ा मिलता है. चाहे आप दोस्तों के साथ हों या कपल्स के तौर पर जाएं, यह ट्रिप हर किसी के लिए स्पेशल है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-phu-quoc-island-tour-guide-explore-these-3-island-in-vietnam-trip-ws-ekl-9702937.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img