Last Updated:
Places to Visit Near Amethi: वीकेंड पर घूमने का शौक रखने वाले लोगों के लिए अमेठी और उसके आसपास मौजूद पिकनिक स्पॉट बेहतरीन विकल्प हैं. यहां कई ऐसे प्राकृतिक और खूबसूरत स्थान है जो परिवार या दोस्तों के साथ दिन बिताने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. हरे-भरे वातावरण, शांत माहौल और दिलकश नजारों से भरपूर ये स्थल आपके वीकेंड को रोमांच और ताजगी से भर देंगे. साथ ही यहां घूमना जेब पर भी भारी नहीं पड़ता, कम बजट में ज्यादा मजा लिया जा सकता है. चाहे प्रकृति का आनंद लेना हो, खुले माहौल में समय बिताना हो या तस्वीरों के लिए खूबसूरत बैकग्राउंड तलाशना हो, ये जगहें हर तरह से यादगार साबित होती हैं.

अमेठी जिले के शाहगंढ ने मौजूद किला भी एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है. जहां आज भी लोग घूमने के लिए आते हैं. यह प्रसिद्ध किला अमेठी जिले में मौजूद है. जिसे एक पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है. यहां पर आज भी पुरानी समय की कई चीजे मौजूद है.

अमेठी के रामनगर मुंशीगंज मे स्थित प्रसिद्ध बावली जो पिकनिक स्पॉट के रूप मे जाना जाता है. पहले यहां रानी इस बावली मे स्नान करने आया करती थी. आज भी यह काफी एतिहासिक है और इसकी बनावट काफी विशालकाय है.

अमेठी के गौरीगंज से करीब 10 किलोमीटर दूर गढां माफी गांव मौजूद है. जहा पर हरें भरे वादियो और देवी देवताओ की मूर्ति स्थापित है. जहां आप अपने परिवार के साथ आरामदायक पल बिता सकते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

मुसाफिरखाना में स्थित कादूनाला वेटलैंड पार्क की जहां आप परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं यह भी एक पिकनिक स्पॉट के रूप में बेहतर स्थान है. अमेठी के गौरीगंज मुख्यालय से इसकी दूरी मात्र 30 किलोमीटर है और यह लखनऊ फैजाबाद मार्ग के हाईवे पर स्थित है.

अमेठी जिले के बगल में ही मौजूद है प्रेम मन्दिर मनगंढ धाम. जहां पर आप परिवार के साथ एक अद्भुत दृश्य और शांत माहौल पाएंगे. यह अपने आप मे एक बेहतर स्थान है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/amethi-these-picnic-spots-in-amethi-are-the-best-enjoy-adventure-and-fun-at-a-low-cost-local18-9939804.html







