Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

Railway : जुलाई के अंतिम सप्ताह से लंबी दूरी की 24 ट्रेन कैंसिल, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की लिस्ट


बेगूसराय. जुलाई के अंतिम सप्ताह से अगस्त के पहले सप्ताह तक पूर्वोत्तर रेलवे में बड़ी उथल पुथल होने जा रही है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर-लखनऊ रेलखंड और रोजा-सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच लाइन दोहरी की जा रही है. इसलिए दर्जन भर ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं. इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ये बदलाव लंबे समय तक नहीं रहेगा. अगस्त के पहले सप्ताह के बाद फिर से ट्रेनें पटरी पर लौट आएंगी.

रेलवे में तेजी से बदलाव और सुधार हो रहे हैं. इसके कारण देश के सभी रेलवे जोन में ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. रेलवे ने सूचना जारी कर बताया लंबी दूरी की 24 ट्रेनों का अप-डाउन में परिचालन रद्द कर दिया है. खासकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बिहार से जम्मू जाने वाले रेल यात्रियों के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली आने-जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

ये डाउन ट्रेन रद्द
रेलवे ने इस संबंध में यात्रियों के लिए सूचना जारी की है. इसमें रद्द ट्रेनों की जानकारी दी गयी है.
-जम्मूतवी से खुल कर बरौनी जाने वाली 12492 मौर्यध्वज एक्सप्रेस 26 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द.
-अमृतसर से दरभंगा जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस 25 जुलाई से 6 अगस्त तक कैंसिल
14618 जनसेवा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द
-अमृतसर से सहरसा जाने वाली 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस -24 से 31 जुलाई तक रद्द.
– 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस 28 जुलाई से 4 अगस्त तक
– चंडीगढ़ से खुलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 31 जुलाई एवं 4 अगस्त
– अमृतसर से सहरसा जाने वाली 12204 गरीबरथ 3 व 4 अगस्त को
-लालगढ़ से खुलने वाली 15909 अवध असम एक्सप्रेस 1 से 4 अगस्त तक
– जम्मूतवी से चलने वाली 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस 2 अगस्त को
-सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 21 जुलाई व 4 अगस्त को
-अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस 19 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी.

ये अप ट्रेन रद्द
-बरौनी से जम्मूतवी के लिए चलने वाली 12491 मौर्यध्वज एक्सप्रेस 28 जुलाई एवं 4 अगस्त को रद्द
-दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से 4 अगस्त तक कैंसिल
– 14617 जनसेवा एक्सप्रेस 27 जुलाई से 7 अगस्त तक रद्द
– सहरसा से अमृतसर जाने वाली 14603 जनसाधारण एक्सप्रेस 26 जुलाई से 2 अगस्त तक
-22551 अंत्योदय एक्सप्रेस -27 जुलाई से 3 अगस्त तक
-डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द
-सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 गरीब रथ एक्स्प्रेस 4 और 5 अगस्त को रद्द
-15910 अवध असम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 1 अगस्त तक
– गुवाहाटी से चलने वाली 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई को कैंसिल
– सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 21 जुलाई और 4 अगस्त को
-न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस 24 जुलाई और 7 अगस्त नहीं चलेंगी.

FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 14:48 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-irctc-news-24-long-distance-trains-canceled-from-the-last-week-of-july-northeast-railway-released-the-list-8475734.html

Hot this week

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...

Topics

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img