Saturday, November 15, 2025
30 C
Surat

Railways : अलवर-रेवाड़ी रूट पर 2 दिन मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनों का रूट बदला, कुछ आंशिक रद्द


बाड़मेर. बाड़मेर के पास रेलवे अंडर ब्रिज बनवा रहा है. निर्माण कार्य जारी है. इसलिए इस रास्ते पर दो दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेन रद्द और कुछ का रूट बदल दिया गया है. यात्रा करने से पहले पूरी जानकारी लेकर घर से निकलें.

उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अलवर-रेवाड़ी रेलवे सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 61 पर आरयूबी बनवा रहा है. काम प्रगति पर है. इसलिए 26 और 27 जून को ये रास्ता ब्लॉक रहेगा. दो दिन तक 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. जबकि 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. बाड़मेर-जम्मूतवी और जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन बदले हुए रास्ते से चलायी जाएगा. इस ट्रेन का रींगस और नारनोल रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाएगा.

2 दिन रास्ता ब्लॉक
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर अलवर-रेवाड़ी रेलखण्ड के बीच समपार में फाटक संख्या 61 पर ये आरयूबी बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान इस गेट को ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. बाड़मेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी. 26 और 27 जून को ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलेंगी.

बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन इस रूट से चलेगी
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को बाड़मेर से रवाना होगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर चलेगी. इस ट्रेन के रींगस और नारनौल स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा.

जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन का इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 26 जून को जम्मूतवी से रवाना होगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी. इसका भी नारनौल और रींगस स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है.

FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 18:46 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/barmer-railway-2-day-mega-block-on-alwar-rewari-railway-section-route-of-many-trains-changed-some-partially-cancelled-8434166.html

Hot this week

ragi soup for weight loss। रागी सूप रेसिपी, वजन घटाने वाला सूप

Ragi Soup Recipe: वजन कम करने के लिए...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img