Last Updated:
Godda Chihari Pahar Tourist Spot : गोड्डा के पथरगामा में स्थित चिहारी पहाड़ सर्दियों में पिकनिक और वन भोज के लिए नया पसंदीदा स्थल बन गया है. जहां दिसंबर के बाद पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है. यहां आप सिर्फ 50 रुपये खर्च कर घूम सकते हैं.
गोड्डा: सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिसंबर अपने अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है. नए साल के स्वागत की तैयारियां पूरे जिले में जोरों पर हैं. इस कड़ी में गोड्डा के लोग इस बार पिकनिक और वन भोज के लिए नए स्थान तलाशने में जुट गए हैं. जिले के पथरगामा प्रखंड में स्थित चिहारी पहाड़ इन दिनों पर्यटकों का नया पसंदीदा ठिकाना बनकर उभर रहा है.
चिहारी पहाड़, अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण के कारण हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है. गोड्डा बस स्टैंड से मात्र 10 रुपये किराए में चलने वाली कोटा रूट की बस के जरिए इस स्थान पर आसानी से पहुंचा जा सकता है. शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित यह पर्यटन स्थल कम खर्च में घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है.
यहां घने जंगल में लें भोज का आनंद
यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को घने जंगलों के बीच वन भोज का अलग ही आनंद मिलता है. परिवार हो या दोस्तों का ग्रुप सभी के लिए यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य और शांत माहौल का एक शानदार अनुभव प्रदान करती है. सुबह की हल्की धूप, पहाड़ों के बीच बहती ठंडी हवा और ऊंचाई से दिखाई देने वाला खूबसूरत सूर्योदय (सनराइज) मन मोह लेता है. वहीं, शाम के समय पहाड़ी के पीछे ढलते सूरज का नजारा (सनसेट) पर्यटकों को देर तक वहीं, ठहरने पर मजबूर कर देता है.
20 दिसंबर के बाद लगती है पर्यटकों की भीड़
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल दिसंबर के तीसरे सप्ताह से यहां भीड़ बढ़नी शुरू हो जाती है और जनवरी के मध्य तक यह पर्यटन स्थल पूरी तरह गुलजार रहता है. स्थानीय निवासी रोहित कुमार ने Bharat.one से बताया कि 20 दिसंबर के बाद यहां पर्यटकों की लंबी कतारें देखी जाती हैं. आसपास के गांवों के अलावा गोड्डा शहर और पड़ोसी जिलों से भी लोग यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं.
वहीं, पर्यटन विभाग के अनुसार, चिहारी पहाड़ जैसे प्राकृतिक स्थल जो जिले में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यहां कम बजट में बेहतर घूमने के विकल्प, आसान यातायात सुविधा और प्राकृतिक आकर्षण इस जगह को युवाओं और परिवारों के लिए पिकनिक का परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-chihari-pahad-godda-emerges-as-new-eco-tourism-hotspot-local18-ws-kl-9950344.html







