Saturday, November 22, 2025
19 C
Surat

Sawan : बाबा गरीब नाथ धाम आ रहे हैं तो ये रूट चार्ट देख लें, 2200 स्वयंसेवक करेंगे आपकी मदद


मुजफ्फरपुर. सावन के पावन महीने के लिए सबने तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर बिहार के देवघर के रूप में प्रसिद्ध गरीबनाथ धाम में सावन में श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ता है.यहां देशभर से शिवभक्त सावन में आते हैं. प्रशासन, मंदिर समिति और स्वयंसेवक सब श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं. मंदिर और पूरे रूट पर व्यापक व्यवस्था की गयी है.

बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों कावड़िए जलाभिषेक करते हैं. मंदिर आने के लिए कांवड़ियां हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल बोझी करते हैं. वहां से कांवड़ यात्रा करते हुए मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ धाम में बाबा पर जल चढ़ाते हैं. कांवड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. इस वजह से प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की जाती है. इस साल भी सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.

22 सौ स्वयं सेवक
गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया यहां आने वाले सभी भक्तों के लिए तैयारी कर ली गई है. इस वर्ष भक्तों को अधिक सुविधा मिलेंगी. मंदिर के बाहर एलईडी वॉल टीवी स्क्रीन लगायी जाएंगी. श्रद्धालु बाहर से भी बाबा दर्शन कर सकेंगे. साथ ही आने जाने की भी अच्छी व्यवस्था है. मंदिर के प्रधान पुजारी ने आगे बताया बार कांवड़ियों की सेवा में 22 सौ से ज्यादा स्वयंसेवक रहेंगे. वह यह सुनिश्चित करेंगे कि कांवड़ियों को कावड़ यात्रा के मार्ग में कोई कठिनाई ना हो. इसके साथ ही यह निश्चित किया गया है कि सभी कांवड़िए और अन्य श्रद्धालु अरघा के माध्यम से ही बाबा पर जलाभिषेक करेंगे.

कांवड़ियों के लिए रूट चार्ट
सावन मेला के लिए रूट चार्ट तैयार है. फकुली से जो भी श्रद्धालु आएंगे, वो रामदयालु ओवरब्रिज होते हुए अघोरिया बाजार चौक, फिर वहां से हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक होते हुए जिला स्कूल पहुंचेंगे. जिला स्कूल में जिग जैग रहेगा. फिर वहां से अमर सिनेमा रोड होते हुए छोटी कल्याणी पहुंचेंगे. फिर वहां से प्रभात सिनेमा चौक से गरीब स्थान मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.डाक कांवड़ियों के लिए पिछले साल की तरह पहलेजा में रजिस्ट्रेशन के बाद बैंड के आधार पर सीधे प्रवेश की सुविधा रहेगी.

FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 20:28 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/muzaffarpur-sawan-if-you-are-coming-to-baba-garib-nath-dham-then-see-this-route-chart-2200-volunteers-will-help-you-8498851.html

Hot this week

Topics

Mirror placement in home। शीशा लगाने के वास्तु नियम

Vastu Mirror Tips: घर में शीशा लगाना आजकल...

Sutak and Grahan difference। सूतक और ग्रहण का अंतर

Sutak And Grahan Difference: ग्रहण का नाम सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img