Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

Shimla Airport: टल गया कोझिकोड जैसा भयावह हादसा, रनवे स्‍टड से आगे निकला प्‍लेन, अब एलायंस एयर ने कही बड़ी बात


Last Updated:

Shimla Airport Incident: शिमला एयरपोर्ट पर उस वक्‍त बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एलाइंस एयर का प्‍लेन रनवे के टचडाउन प्‍वाइंट को पार कर गया और स्‍टड से जाकर टकरा गया. मामले की जांच के लिए प्‍लेन को ग्राउंड कर …और पढ़ें

Shimla: टला कोझिकोड जैसा हादसा, रनवे से आगे निकला प्‍लेन, एयरलाइंस ने कहा...

शिमला एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा.

हाइलाइट्स

  • शिमला एयरपोर्ट पर प्‍लेन चूका रनवे टच लाइन.
  • दिल्‍ली से शिमला पहुंची थी एलाइंस एयर का प्‍लेन.
  • प्‍लेन में मौजूद थे डिप्‍टी सीएम और डीजीपी.

Shimla Airport Incident: आज से करीब पांच साल पहले कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुआ भयावह हादसा आपको याद ही होगा. इस हादसे में दुबई से आया एयर इंडिया एक्‍सप्रेस प्‍लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल कर खाई में जा गिरा था. हादसे में प्‍लेन के दो टुकड़े हो गए थे और फ्लाइट में मौजूद 21 लोगों की मौत हो गई थी. जान गंवाने वालों में फ्लाइट के कैपटन दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल थे. कोझिकोड एयरपोर्ट की तरह एक हादसा सोमवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुब्‍बरहट्टी एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला.

दिल्‍ली से शिमला एयरपोर्ट पहुंचा एलायंस एयर का एटीआर-42 प्‍लेन लैंडिंग के दौरान न केवल टच डाउन प्‍वाइंट को मिस कर गया, बल्कि रनवे स्‍टड को भी पार कर गया. गनीमत रही कि पायलट ने समय रहते प्‍लेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे कोझिकोड एयरपोर्ट जैसा एक भयावह हादसा टल गया. इस घटना के बाद करीब 20 मिनट तक सभी पैसेंजर्स को प्‍लेन में ही बैठाए रखा गया. प्‍लेन की प्रारंभिक जांच के बाद सभी पैसेंजर को प्‍लेन से बाहर निकलने की इजाजत दी गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीजीसीए ने प्‍लेन को ग्राउंड कर दिया है.

प्‍लेन में डिप्‍टी सीएम और डीजीपी भी थे मौजूद
आपको बता दें कि शिमला एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुए प्‍लेन में कुल 30 पैसेंजर सवार थे, जिसमें हिमाचल प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और सूबे के पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा भी मौजूद थे. एलायंस एयर के इस प्‍लेन ने दिल्‍ली एयरपोर्ट से सुबह करीब 7.05 बजे उड़ान भरती थी और करीब सवा घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद सुबह करीब 8:20 बजे शिमला एयरपोट्र पर लैंड हुआ था. प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो प्‍लेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद वह टेबलटॉप को पार करते हुए इंड प्‍वाइंट पर लगे स्‍टड से टकरा गया था.

डिप्‍टी सीएम ने घटना को लेकर कही यह बात
वहीं इस घटना को लेकर उपमुख्‍यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि मुझे सिर्फ इतना पता है कि फ्लाइट की लैंडिंग में कोई समस्‍या थी. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि शिमला एयरपोर्ट का रनवे छोटा है. वह यही कह सकते हैं कि प्‍लेन रनवे के टचडाउन प्‍वांट के बाद लैंड हुआ था और अधिक स्‍पीड होने की वजह से रनवे के अंत तक पहुंच गया. उन्‍होंने यह भी बताया कि प्‍लेन हवाई पट्टी के खत्‍म होने का संकेत देने वाले स्टड को भी पार कर गया था. वास्‍तव में क्‍या हुआ, इसकी जानकारी या तो एयरपोर्ट एथॉरिटी या फिर डीजीसीए ही दे सकता है.

कोझिकोड की तरह शिमला में भी है टेबल टॉप रनवे
यहां आपको बता दें कि कोझिकोड की तरह शिमला एयरपोर्ट के रनवे की गिनती टेबल-टॉप रनवे के तौर पर होती है. शिमला शहर से करीब 24 किमी दूर स्थित जुबेरहट्टी टेबल-टॉप रनवे की लंबाई महज 1,230 मीटर है और इसकी समुद्र तल से ऊंचाई करीब 2,196 मीटर है. रनवे के चारों तरफ गहरी और खड़ी घाटियां है. इस शिमला एयरपोर्ट के रनवे को भी लैंडिंग के लिहाज से देश के सबसे टफ रनवे माना जाता है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 2022 में यह माना था कि रवे का विस्‍तार अत्यधिक महंगा और आर्थिक रूप से अव्यवहारिक है.

डीजीसीए ने ग्राउंड किया प्‍लेन, एयलाइंस ने कही यह बात
इस घटना के बाद एलाइंस एयर के प्‍लेन को शिमला एयरपोर्ट पर ग्राउंड कर दिया गया है. डीजीसीए और एयरलाइंस की टेक्निकल टीम के इंस्‍पेक्‍शन के बाद ही इस घटना को लेकर कोई अंतरिम फैसला लिया जाएगा. वहीं, एलायंस एयर ने इस घटना को लेकर कहा है कि 24 मार्च 2025 को दिल्ली से शिमला सेक्टर के लिए उड़ान भरने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट 9I-821 में शिमला में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी. यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी, बल्कि एक सामान्य लैंडिंग थी. पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रू ने प्‍लेन का रूटीन इंस्‍पेक्‍शन किया, इसके बाद ही पैसेंजसर को प्‍लेन से उतारने का निर्णय लिया गया. शिमला से फ्लाइट ऑपरेशन को बहाल करने के लिए एयरलाइंस जल्‍द से जल्‍द एयरक्राफ्ट मुहैया कराने की कवायद में लगी है.

homehimachal-pradesh

Shimla: टला कोझिकोड जैसा हादसा, रनवे से आगे निकला प्‍लेन, एयरलाइंस ने कहा…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/shimla-shimla-airport-horrific-accident-like-kozhikode-averted-plane-went-beyond-runway-stud-now-alliance-air-said-big-thing-9126731.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img