Last Updated:
ऋषिकेश, जैसलमेर, अल्लेप्पी, धर्मशाला और पांडिचेरी महिलाओं के लिए सुरक्षित और खूबसूरत सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन हैं, जहां एडवेंचर, संस्कृति और शांति का अनुभव मिलता है.

ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऋषिकेश अपनी आध्यात्मिकता, योगा सेंटर और गंगा आरती के लिए मशहूर है. यहां का शांत वातावरण और एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग सोलो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट हैं. यहां हर बजट के लिए होटेल और होस्टल उपलब्ध हैं. महिलाएं सुरक्षित रूप से गंगा किनारे घूम सकती हैं और ध्यान-योग का आनंद ले सकती हैं.
रेगिस्तान का यह गोल्डन सिटी सोलो ट्रिपर्स के लिए किसी जादुई जगह से कम नहीं. यहां का जैसलमेर किला, हवेलियां, और थार डेज़र्ट में कैमल सफारी आपको अलग ही अनुभव देंगे. यहां की लोकल संस्कृति, स्वादिष्ट राजस्थानी खाना और लोगों की मेहमाननवाजी हर यात्री का दिल जीत लेती है. यहां महिलाएं अकेले भी आराम से घूम सकती हैं क्योंकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
अगर आपको पानी के किनारे वक्त बिताना पसंद है तो केरल का अल्लेप्पी बेस्ट है. यहां की बैकवॉटर हाउसबोट राइड्स और हरे-भरे नारियल के पेड़ एक सुकून भरा अनुभव देते हैं. सोलो ट्रैवलर्स यहां शांत वातावरण में रिलैक्स कर सकते हैं और लोकल केरलियन फूड का स्वाद ले सकते हैं. यहां की टूरिज्म इंडस्ट्री महिलाओं की सुरक्षा को खास अहमियत देती है.
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
पहाड़ों के शौकीनों के लिए धर्मशाला और मैक्लोडगंज शानदार विकल्प हैं. तिब्बती संस्कृति, खूबसूरत मठ और शांत कैफे सोलो ट्रिप को यादगार बनाते हैं. ट्रेकिंग और नेचर वॉक का आनंद लेने के लिए यह जगह आदर्श है. यहां के लोग बेहद दोस्ताना हैं और महिलाएं यहां रात में भी सुरक्षित घूम सकती हैं.
फ्रेंच आर्किटेक्चर, साफ-सुथरे बीच और रंगीन गलियां पांडिचेरी को महिलाओं के लिए एक परफेक्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन बनाते हैं. यहां के कैफे, ऑरोविल आश्रम और योगा सेंटर एक रिलैक्सिंग और रिफ्रेशिंग अनुभव देते हैं. यहां का माहौल शांत और सुरक्षित है, जिससे महिलाएं सुकून से अपनी यात्रा का आनंद ले सकती हैं.
सोलो ट्रिप प्लान करने के टिप्स
पहले से होटल और ट्रांसपोर्ट की ऑनलाइन बुकिंग करें.
जरूरी दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी साथ रखें और परिवार को अपनी लोकेशन अपडेट करें.
हल्का बैग पैक करें और मौसम के हिसाब से कपड़े लें.
इंटरनेट और फोन कनेक्शन की जांच करें.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-india-5-safe-solo-trip-destinations-for-women-revealed-ws-kl-9631100.html