Monday, October 6, 2025
26 C
Surat

South India Hidden Wildlife Sanctuaries: साउथ इंडिया के 5 वाइल्डलाइफ सेंचुरी, जो एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए हैं परफेक्ट!


South Indian Wildlife Sanctuaries Must Visit: साउथ इंडिया में बैंडिपुर, नागरहोल और पेरीयर जैसे मशहूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी का तो नाम सुना ही होगा, ये जगहें हर ट्रैवलर की लिस्ट में जरूर होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दक्षिण भारत में कई ऐसे हिडेन प्‍लेस भी हैं, जहां कम भीड़ होती हैं और नेचर-वाइल्डलाइफ के शौकीनों के लिए एकदम परफेक्ट हैं? ये सेंचुरी, या कहें जंगल, शांत माहौल और प्राकृतिक सुंदरता के बीच जीव-जंतुओं का अवलोकन करने के लिए जानी जाती हैं. अगर आप ऐसी जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं साउथ इंडिया के 5 कम पॉपुलर वाइल्डलाइफ सेंचुरी(Lesser-Known South Indian Wildlife Sanctuaries) के बारे में, जहां आप काफी आनंद उठा सकते हैं.

 1.कावल वाइल्डलाइफ सेंचुरी(Kawal Wildlife Sanctuary, Telangana)–
अगर आप शेर देखना चाहते हैं तो तेलंगाना के उत्तरी हिस्से में स्थित कावल वाइल्डलाइफ सेंचुरी पहुंचें. दरअसल यह कावल टाइगर रिजर्व का हिस्सा है. यह सेंचुरी बैंडिपुर या पेरीयर की तरह फेमस नहीं है, इसलिए यहां आप भीड़भार से दूर रहते हुए  एडवेंचर और नेचर का आनंद उठा सकेंगे. यहां बाघों के साथ-साथ अन्य वन्य जीवों को भी देखा जा सकता है.

2.चिन्नर वाइल्डलाइफ सेंचुरी, केरल(Chinnar Wildlife Sanctuary Kerala)
चिन्नर सेंचुरी पश्चिमी घाटों के रेन शैडो एरिया में है. यहां का वातावरण अलग है. यह सूखी पर्णपाती जंगलों वाला इलाका है, जो केरल की हरी-भरी छवि से बिल्कुल अलग नजर आता है. यहां आप दुर्लभ वन्य जीवों और पक्षियों को करीब से देख सकते हैं.

3.तालकावेरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी, कर्नाटक(Talakaveri Wildlife Sanctuary, Karnataka)–
कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित तालकावेरी सेंचुरी कावेरी नदी के उद्गम स्थल के लिए जाना जाता है. लेकिन यह कम लोग ही जानते हैं कि यहां वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी है. यहां एशियाई हाथी, बंगाल टाइगर और स्ट्राइप्ड-नेक्ड मोंगूस जैसी प्रजातियों के साथ कई जंगली जानवर रहते हैं. ट्रैकिंग और नेचर वॉक के लिए यह जगह आदर्श है.

4.कौंडिन्या वाइल्डलाइफ सेंचुरी, आंध्र प्रदेश(Kaundinya Wildlife Sanctuary, Andhra Pradesh)
आंध्र प्रदेश की एकमात्र ऐसी सेंचुरी है जहां एशियाई हाथियों की आबादी है. लगभग 200 सालों बाद हाथियों का यह झुंड इस क्षेत्र में नजर आया और इसे वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी घोषित कर दिया गया. कौंडिन्या में जंगल की सुंदरता और हाथियों का झुंड देखकर कोई भी नेचर लवर मंत्रमुग्ध हो जाता है.

5.भद्र वाइल्डलाइफ सेंचुरी, कर्नाटक(Bhadra Wildlife Sanctuary, Karnataka)-
भद्र सेंचुरी धीरे धीरे सैलानियों की नजर में आ रहा है, लेकिन अभी भी यह बहुत अधिक फेमस नहीं है, जिस वजह से यहां अन्‍य की तुलना में कम भीड़ है. यह पश्चिमी घाटों के UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का हिस्सा भी है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, झरने, घने जंगल और विविध जीव-जंतु इसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और नेचर ट्रिप के लिए बेहतरीन बनाते हैं.

साउथ इंडिया के ये 5 कम प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ सेंचुरी उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो भीड़-भाड़ से दूर रहना पसंद करते हैं और शांति और नेचर को एन्‍जॉय करना चाहते हैं. अगर आप एडवेंचर और नेचर के शौकीन हैं, तो ये सेंचुरी आपके लिए एक अलग और यादगार अनुभव दे सकती हैं. तो देर किस बात की, आज ही आप इन जगहों के बारे में पता करें और झटपट बनाएं घूमने का प्‍लान.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-south-india-hidden-wildlife-sanctuaries-5-lesser-known-adventure-nature-spots-kawal-chinnar-talakaveri-kaundinya-bhadra-ws-eln-9702981.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img