Last Updated:
South India Bharat Gaurav Train: सर्दियों में दक्षिण भारत टूर के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है. सहरसा से यह ट्रेन खुलेगी और पाटलिपुत्र होते हुए आगे की ओर जायेगी. टिकटों की बुकिंग शुरू है

विंटर वेकेशन पर अगर आप साउथ इंडिया की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की तरफ से शानदार पैकेज बनाया गया है. दरअसल, दक्षिण भारत के तमाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर करवाने के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है.

12 दिन और 13 दिन के इस सफर की शुरुआत सहरसा से 5 दिसंबर को होगी. भारत गौरव ट्रेन में लोग सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और प्रयागराज छिवकी से सवार हो सकते हैं.

इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को दक्षिण भारत के टूरिस्ट पैलेस और धार्मिक स्थल (ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कराए जाएंगे. इसके जरिए तिरुपति में बालाजी दर्शन और पद्मावती मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर और विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जायेगा.

टिकट की बात करें तो सुविधाओं के अनुसार इसका अलग-अलग रेट है. इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को 25,620 रूपये प्रति यात्री देना होगा. इसमें स्लीपर क्लास रेल यात्रा, नॉन-एसी होटल आवास, शाकाहारी भोजन (ट्रेन और स्टेशन दोनों), नॉन-एसी वाहन द्वारा स्थानीय दर्शनीय स्थल का भ्रमण कराया जायेगा.

स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने वाले लोगों का टिकट प्राइस ₹35,440 प्रति यात्री निर्धारित है. इसमें 3AC रेल यात्रा, एसी होटल आवास, शाकाहारी भोजन, नॉन-एसी वाहन द्वारा दर्शनीय स्थल का भ्रमण करवाया जायेगा.

कंफर्ट क्लास का किराया ₹49,175 प्रति यात्री है. इसमें 2AC रेल यात्रा, एसी होटल आवास, शाकाहारी भोजन, एसी वाहन द्वारा दर्शनीय स्थल भ्रमण शामिल है. इस ट्रेन में 600 सीटें हैं. फिलहाल 400 से अधिक सीटें खाली हैं. इस यात्रा के लिए पैकेज कोड EZBG26 जारी किया गया है.

इस ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए 8595937731/8595937732 या वेबसाइट www.irctctourism.com, व्हाट्सएप नंबर 7003125136 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं जो पश्चिमी गांधी मैदान के बिस्कोमान टावर में
चौथी मंजिल पर स्थित है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-south-india-train-railway-irctc-tour-packages-from-bihar-ticket-price-tirupati-balaji-rameshwaram-meenakshi-mandir-kanyakumari-local18-ws-l-9662173.html