Tuesday, April 22, 2025
29 C
Surat

SpiceJet ने इन 12 शहरों को दी बड़ी सौगात, क्‍या आपका शहर भी है लिस्‍ट में शामिल? पढ़िए एयरलाइंस का पूरा प्‍लान


Last Updated:

SpiceJet Summer Schedule: स्‍पाइस जेट ने अपने समर शेड्यूल में देश के अलग अलग 12 शहरों को बड़ी सौगात दी है. इन शहरों के बीच एयरलाइंस ने 24 फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. क्‍या स्‍पाइस जेट की लिस्‍ट में आपका श…और पढ़ें

SpiceJet ने इन शहरों को दी सौगात, क्‍या आपका शहर भी है शामिल? पढ़िए प्‍लान

स्‍पाइस जेट समर शेड्यूल में लेकर आई बड़ी सौगात. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • स्‍पाइस जेट ने सार्वजनिक किया अपना समर शेड्यूल.
  • एयरलाइंस ने नए शेड्यूल में शामिल की 24 नई फ्लाइट.
  • 12 शहरों के बीच ऑपरेट की जाएंगी 24 नई फ्लाइट्स.

SpiceJet Summer Schedule: स्‍पाइस जेट देश ने अपने समर शेड्यूल में अलग-अलग राज्‍यों के करीब 12 शहरों को बड़ी सौगात दी है. सौगात के तहत स्‍पासइजेट ने 30 अप्रैल से लागू होने जा रहे समर शेड्यूल के तहत इन 12 शहरों से 24 नई घरेलू उड़ाने शुरू करने का ऐलान किया है. इन 24 फ्लाइट में 22 फ्लाइट का ऑपरेशन 30 मार्च से शुरू हो जाएगा और बाकी बची दो फ्लाइट पहली अप्रैल से उड़ान भरना शुरू कर देंगी.

स्‍पाइस जेट के शेड्यूल में जिन 12 शहरों से नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया गया है, उसमें दिल्‍ली, देहरादून, मुंबई, अहमदाबाद, श्रीनगर, पुणे, वाराणसी, उत्तरी गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई, तूतीकोरिन और पोरबंदर का नाम शामिल है. एयरलाइंस के अनुसार, समय शेड्यूल में जिन तीन नए डेस्टिनेशन को शामिल किया गया है, उसमें तूतीकोरिन, पोरबंदर और देहरादून का नाम शामिल है. स्‍पाइस जेट इन तीनों शहरों को जोड़कर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है.

इसके साथ ही, देश के विभिन्‍न शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कुछ नए रूट भी शुरू कर रही है. इन रूट्स में एक रूट तूतीकोरिन का नाम भी शामिल है. स्‍पाइस जेट तूतीकोरिन से बेंगलुरु के लिए रोजाना एक डायरेक्‍ट फ्लाइट और चेन्नई के लिए रोजाना दो फ्लाइट ऑपरेट करेगी. एयरलाइंस बेंगलुरु और चेन्‍नई से तूतीकोरिन के लिए उसी दिन रिटर्न फ्लाइट भी ऑपरेट करेगी. स्‍पाइस जेट ने इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

स्‍पाइस जेट के अनुसार, इस गर्मी में अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के पैसेंजर्स को देहरादून के लिए स्पाइसजेट की सीधी फ्लाइट ऑपरेट करने जा रही है. इसके अलावा, 1 अप्रैल से पोरबंदर से मुंबई के बीच सप्ताह में दो दिन नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू की जा रही है. एयरलाइंस अहमदाबाद-श्रीनगर और पुणे-वाराणसी सेक्टरों पर नई उड़ानें शुरू करेगी. साथ ही, बेंगलुरु को गोवा और पुणे को चेन्नई के लिए नई फ्लाइट्स उपलब्‍ध कराई जा रही है.

देखें किस सेक्‍टर के लिए शुरू हुई कौन सी फ्लाइट

फ्लाइट नंबर ओरिजिन एयरपोर्ट डेस्टिनेशन एयरपोर्ट डिपार्चर एराइवल फ्रिक्‍वेंसी इफेक्टिव डेट
SG 124 दिल्‍ली देहरादून 02:30 PM 03:35 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 709 देहरादून दिल्‍ली 04:10 PM 05:05 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 506 मुंबई देहरादून 03:45 PM 06:10 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 510 देहरादून मुंबई 07:10 PM 09:40 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 150 अहमदाबाद श्रीनगर 02:25 PM 04:25 PM शनि-रवि छोड़कर सभी दिन 31-मार्च-25
SG 961 श्रीनगर अहमदाबाद 11:35 AM 01:50 PM शनि-रवि छोड़कर सभी दिन 31-मार्च-25
SG 186 पुणे वाराणसी 12:10 AM 02:30 PM शनि को छोड़कर सभी दिन 30-मार्च-25
SG 187 वाराणसी पुणे 03:00 PM 04:55 PM शनि को छोड़कर सभी दिन 30-मार्च-25
SG 529 बेंगलुरु उत्तरी गोवा 6:35 AM 7:35 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 534 उत्तरी गोवा बेंगलुरु 8:10 AM 9:20 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 611 अहमदाबाद देहरादून 10:25 AM 12:10 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 616 देहरादून अहमदाबाद 12:50 PM 03:10 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 831 बेंगलुरु देहरादून 5:20 AM 8:20 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 832 देहरादून बेंगलुरु 9:00 AM 11:55 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2963 चेन्नई तूतीकोरिन 6:00 AM 7:40 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2964 तूतीकोरिन बेंगलुरु 8:00 AM 9:35 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2965 बेंगलुरु तूतीकोरिन 9:55 AM 11:45 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2966 तूतीकोरिन चेन्नई 12:10 PM 01:45 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2967 चेन्नई तूतीकोरिन 02:20 PM 03:55 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2968 तूतीकोरिन चेन्नई 04:55 PM 06:30 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2969 चेन्नई पुणे 11:10 PM 1:15 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 2970 पुणे चेन्नई 2:05 AM 4:25 AM दैनिक 31-मार्च-25
SG 2905 मुंबई पोरबंदर 11:30 AM 01:00 PM मंगल और गुरुवार 1-अप्रैल-25
SG 2906 पोरबंदर मुंबई 01:25 PM 02:55 PM मंगल और गुरुवार 1-अप्रैल -25
homenation

SpiceJet ने इन शहरों को दी सौगात, क्‍या आपका शहर भी है शामिल? पढ़िए प्‍लान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/spicejet-gave-a-big-gift-to-these-12-cities-is-your-city-also-included-in-list-read-full-plan-of-airline-9130464.html

Hot this week

Topics

Virgo Horoscope Today in Hindi

Last Updated:April 23, 2025, 03:31 ISTKanya Rashifal Today:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img