Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Telangana Tourism: केरल नहीं, तेलंगाना में है बैकवाटर का स्वर्ग! 200 किमी दूर छिपा है हैदराबाद का सीक्रेट पैराडाइज


Last Updated:

Hyderabad Best Tourist Spot: श्री राम सागर परियोजना SRSP, गोदावरी नदी पर बनी एक विशाल सिंचाई परियोजना है, जो निज़ामाबाद जिले में है और हैदराबाद से 200 किमी दूर एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है.

हैदराबाद. अगर आपको लगता है कि केरल जैसे शांत बैकवाटर्स और लुढ़कती हरियाली देखने के लिए आपको दूर दक्षिण जाना पड़ेगा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. तेलंगाना अपने आप में ऐसे कई मनोरम नजारे छिपाए हुए है और उन्हीं में से एक है श्री राम सागर परियोजना यानी SRSP जिसका मनमोहक बैकवाटर लोगों को खूब पसंद आता है. यह जगह टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी है और वीकेंड पर लोग यहाँ पिकनिक मनाने आते हैं.

हैदराबाद की भागदौड़ से महज 200 किलोमीटर दूर स्थित यह जगह एक शांत स्वर्ग है जहाँ पानी की विशाल चादर आपको हैरान कर देगी. यह जगह एक विशाल सिंचाई परियोजना का हिस्सा है जो गोदावरी नदी पर बनी है. लेकिन यहाँ आकर यह बिल्कुल भी मानव-निर्मित नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक, विशाल झील जैसा लगता है. यहाँ का एक्सपीरियंस भीड़-भाड़ वाले पर्यटन से अलग है.

शांति का एहसास
पानी के किनारे बैठकर अपने विचारों को तैरते हुए देख सकते हैं और प्रकृति की आवाज़ सुन सकते हैं. यहाँ का शानदार सनराइज और डूबते सूरज का नज़ारा बेहद खूबसूरत होता है. आसमान के रंग जब पानी में झलकते हैं तो दृश्य अनोखा लगता है. फोटोग्राफर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. कुछ खास मौसमों में यहाँ प्रवासी पक्षी भी दिखाई देते हैं. कुछ साल पहले यह जगह तब चर्चा में आई थी जब यहाँ खूबसूरत राजहंस की तस्वीरें वायरल हुई थीं.

हैदराबाद से कैसे पहुँचें
यह जगह शहर से लगभग 200 किमी की दूरी पर निज़ामाबाद जिले में स्थित है. सड़क मार्ग से यहाँ पहुँचने में 4 से 5 घंटे लगते हैं. ज्यादातर रास्ता राजमार्ग का है और काफी सुगम है. रास्ते में तेलंगाना के ग्रामीण इलाकों के खूबसूरत नज़ारे और छोटे-छोटे गाँव आपके सफर को और भी रोमांचक बना देंगे.

homeandhra-pradesh

केरल नहीं, तेलंगाना में है बैकवाटर का स्वर्ग! 200 KM दूर छिपा है सीक्रेट प्लेस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-telangana-tourism-hidden-kerala-backwaters-a-peaceful-paradise-built-on-godavari-just-200-km-away-from-the-city-local18-ws-kl-9540447.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img