Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

Tips for First-Time International Traveller: पहली विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट, वीजा और टिकट की तैयारी कैसे करें


Last Updated:

Tips for First-Time International Traveller: विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है. अगर कोई पहली बार इंटरनेशनल ट्रैवल कर रहा है तो उन्हें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि हर देश के नियम-कानून, भाषा और माहौ…और पढ़ें

अगर आप पहली बार विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले पासपोर्ट को चेक करें. विदेश में इसी डॉक्यूमेंट से आपकी पहचान होती है. यह यात्रा की तारीख से पहले कम से कम 6 महीने के लिए वैलिड होना जरूरी है. जिस देश में आप जा रहे हैं, वहां वीजा ऑन अराइवल मिलता है, ई-वीजा है या पहले से अप्लाई करना है, यह जरूर देख लें. (Image-Canva)

जिस भी देश में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं वहां की फ्लाइट टिकट 3 महीने पहले ही करा दें. इससे किराया सस्ता पड़ेगा. वीजा भी 3 महीने पहले अप्लाई कर दें. अगर ई-वीजा है तो 1 हफ्ते पहले भी अप्लाई कर सकते हैं. होटल की बुकिंग भी पहले ही करा दें. साथ में हेल्थ इंश्योरेंस भी जरूरी है. कुछ देश यलो फीवर, कोविड 19 जैसे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखते हैं, इन्हें पहले से बनवा लें. सभी डॉक्यूमेंट को मोबाइल पर और हार्ड कॉपी में रखें. (Image-Canva)

कुछ लोग करंसी को एयरपोर्ट जाकर या उस देश में पहुंचने के बाद निकालते हैं. यात्रा से पहले विदेशी करंसी में कुछ कैश होना जरूरी है. इसे लोकल मार्केट से लें और साथ ही रसीद जरूर लें. इसे एयरपोर्ट पर कई बार दिखानी पड़ सकती है. साथ ही अपने साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखें जो इंटरनेशनल लेवल पर एक्टिव हो. सबसे बेहतर विकल्प है फॉरेक्स कार्ड. यह ट्रैवल कार्ड है जिसमें ट्रांसेक्शन करते वक्त ज्यादा चार्ज नहीं कटता. (Image-Canva)

विदेश जाने से पहले सभी जरूरी ऐप मोबाइल पर पहले से डाउनलोड कर लें. वॉट्सऐप, स्काईप, गूगल ट्रांसलेट, मैप जैसी कई जरूरी ऐप रखने से आपको उस देश को घूमने में आसानी होगी. साथ ही उस देश का नक्शा, ट्रेन, बस, ऐप, टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में पहले से जानकारी जुटाकर रखें. ऐसे में अगर आपका इंटरनेट बाहर काम नहीं करता तो आपके पास पहले से सारी इंफॉर्मेशन होगी. (Image-Canva)

इंटरनेशनल ट्रैवल करने के दौरान 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं. दरअसल चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर पर बहुत लंबी लाइन होती है और इसे पार करके बोर्डिंग तक पहुंचने में बहुत समय लगता है. वहीं पैकिंग भी बहुत स्मार्ट तरीके से करें. जिस जगह जा रहे हैं, वहां का मौसम पहले से देख लें. कम से कम सामान पैक करें क्योंकि एयरलाइंस में वजन की सीमा होती है. अगर वेट ज्यादा हुआ तो डॉलर में चार्ज वसूला जाता है. (Image-Canva)

हर देश में बिजली के स्विच बोर्ड और पावर सप्लाई अलग तरीके से होती है. ऐसे में हो सकता है कि आपका मोबाइल चार्जर उस स्विच बोर्ड में ना लगे. इसलिए अपने साथ यूनिवर्सल चार्जर लेकर जाएं. साथ में पावर बैंक भी रखें. जिस देश में जा रहे हैं वहां की लोकल भाषा के शब्द पहले से सीख लें. साथ में टूरिस्ट पुलिस, लोकल एंबेसी और हेल्पलाइन नंबर मोबाइल पर सेव कर लें. (Image-Canva)

भारत से बाहर मोबाइल सिम काम करना बंद कर देता है. अगर आप चाहते हैं कि विदेश में आपका यही नंबर एक्टिव रहे तो भारत में रहते हुए पहले ही कंपनी से इंटरनेशनल रोमिंग पैक खरीद लें. आजकल कई ई-सिम भी आ रहे हैं तो ग्लोबली एक्टिव रहते हैं. यह दोनों सर्विस महंगी पड़ती हैं इसलिए आप जिस देश में जा रहे हैं, वहां पहुंचकर टूरिस्ट सिम कार्ड लें. यह सस्ता पड़ता है. वहीं आप कॉलिंग के लिए होटल या एयरपोर्ट का वाईफाई भी इस्तेमाल कर सकते हैं. (Image-Canva)

homelifestyle

पहली बार घूमने जा रहे हैं विदेश तो इन 7 बातों का रखें खास ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-7-things-to-remember-before-travelling-international-for-the-first-time-ws-kl-9261600.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img