Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

Tourist Place : छतरपुर के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस, मिलेगा कम बजट में फुल एंज्वॉय, जानें सब  


Last Updated:

Chhatarpur Tourist Places: अगर आप छतरपुर जिले में घूमने का सोच रहे हैं तो हम आपको छतरपुर के ऐसे टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर कोई घूमना पसंद करता है. खासकर, इन्हें बारिश और ठंड के मौसम में घूमना रोमांचक होता है. छतरपुर जिले की मऊ सहानिया और खजुराहो ऐसी जगह हैं जहां इतिहास और कला दोनों का संगम देखने को मिलता है.

Tourist place mausahania

छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित मऊसहानिया गांव जो ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है. ये गांव छतरपुर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां महाराजा छत्रसाल की स्मारक से लेकर रानी कमलापति स्मारक, धुबेला महल, मस्तानी महल, हृदय शाह महल और शीतल गढ़ी जैसी धरोहरें आज भी मौजूद हैं. इन धरोहरों को देखने के लिए लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं.

Chhatarpur top tourist place

छतरपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर खजुराहो जिसे विश्व पर्यटन नगरी कहा जाता है. इस जगह को घूमने के लिए सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं. मध्य प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों में से खजुराहो सबसे ज्यादा घूमा जाता है.

Khajuraho Temple

खजुराहो में घूमने के लिए लगभग 1 हजार साल पुराने पश्चिमी मंदिर और पूर्वी मंदिर के अलावा प्राचीन जैन मंदिर भी हैं. खजुराहो के ज्यादातर मंदिर चंदेल कालीन हैं. बताते हैं कि खजुराहो में पहले 85 मंदिर थे लेकिन धीरे-धीरे यह कम होते गए. खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में सबसे ज्यादा सैलानी आते हैं.

Chhatarpur Tourist place

पश्चिमी मंदिर समूह की बात करें तो कंदरिया महादेव इस समूह का सबसे बड़ा मंदिर है. इसी मंदिर पर सबसे ज्यादा कामुक मूर्तियां देखने को मिलती हैं. इसके अलावा यहां चतुर्भुज मंदिर और वराह मंदिर जैसे तमाम मंदिर हैं. पश्चिमी मंदिर समूह के ही बगल से मतंगेश्वर महादेव का मंदिर है जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड रहती है.

Chhatarpur Tourist Place

खजुराहो के पूर्वी मंदिर की बात करें तो यहां ब्रम्हा मंदिर, जवारी मंदिर और वामन मंदिर देखने को मिलते हैं. जावरी मंदिर को भगवान परशुराम का मंदिर भी कहा जाता है. पूर्वी समूह मंदिर में सबसे बड़ा मंदिर वामन मंदिर है.‌ मतंगेश्वर और कंदरिया महादेव मंदिर के जैसे ही इस मंदिर का भी अपना स्थान है. इस मंदिर को देखने के लिए भी लाखों लोग देश-विदेश विदेश से आते हैं. इसके अलावा यहां भगवान भोलेनाथ का दूल्हा देव मंदिर भी है.

खजुराहो

खजुराहो में सिर्फ घूमने के लिए मंदिर ही नहीं है, बल्कि यहां बड़े-बड़े होटेल और आइलैंड भी बनाए गए हैं. खजुराहो से लगभग 12 किलोमीटर दूर कुटनी आईलैंड रिसोर्ट है. जहां कुटनी डैम किनारे प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही खजुराहो से लगभग 10 किमी दूर बेनी सागर डैम हैं. यहां प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है. इसके अलावा यहां चंदेला और रवांडा जैसे बड़े-बड़े होटल भी हैं. जहां आप स्टे कर सकते हैं.

Kedarnath temple Bijawar

छतरपुर जिले से लगभग 55 किलोमीटर दूर भगवान शिव का एक ऐसा अनोखा धाम है, जिसे लोग बुंदेलखंड के केदारनाथ के नाम से जानते हैं. वैसे तो इस तीर्थ स्थल को लोग जटाशंकर धाम के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि इस तीर्थ स्थल में भगवान शिव की एक शिवलिंग मौजूद है, जो स्वयंभू हैं. बता दें, इस धाम के अंदर तीन कुंड मौजूद हैं, जिसमें से ठंडा, गर्म और साधारण पानी आता है.

Tourist place Chhatarpur

मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग मौजूद है, जो स्वयंभू हैं. माना जाता है कि, सदियों पहले यह शिवलिंग अपने आप प्रकट हुआ था, जो आज भी ज्यों का त्यों बना हुआ है. पहाड़ियों के बीच घिरा जय शिव धाम ऐसा प्रतीत होता है कि मानो भगवान प्रकृति की गोद में बैठकर लोगों का कल्याण कर रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Tourist Place : छतरपुर के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस, मिलेगा कम बजट में फुल एंज्वॉय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-top-5-tourist-places-chhatarpur-mp-me-ghoomne-vali-jagah-local18-9625238.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img