Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Tourist Spot: राजगीर ने पर्यटन के मामले में अनोखा रिकार्ड कायम कर दिया है. पर्यटकों के साथ-साथ कमाई में भी राजगीर ने अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है. खास कर आने वाले पर्यटकों को यहां का रोप वे बहुत ही ज्यादा पसं…और पढ़ें

राजगीर द्वार.
हाइलाइट्स
- राजगीर में 2024 में 25 लाख से अधिक पर्यटक आए
- विश्व शांति स्तूप रोपवे से 8 करोड़ की कमाई
- दिसंबर में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचे राजगीर
नालंदा. राजगीर बिहार में पर्यटन के लिए सबसे प्रमुख जगहों में से एक है. पिछला साल राजगीर के लिए काफी अच्छा रहा. यहां 25 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिसमें 1 लाख से अधिक विदेशी और 24 लाख 52 हजार भारतीय पर्यटक शामिल थे. इस दौरान राजगीर की कमाई भी काफी बढ़ी. विश्व शांति स्तूप पर लगे रोपवे से ही सालाना 8 करोड़ की कमाई हुई. इसके अलावा नेचर सफारी, जू सफारी, ग्लास ब्रिज और घोड़ा कटोरा जैसी जगहों पर भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ रही. आइए जानते हैं कि किस महीने में सबसे अधिक पर्यटक आए और राजगीर ने कितनी कमाई की.
दिसंबर में आए सबसे अधिक पर्यटक
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में सबसे अधिक पर्यटक राजगीर घूमने पहुंचे. इस दौरान देशी पर्यटकों की संख्या 4 लाख के पार थी, जबकि 18 हजार के आसपास विदेशी पर्यटक आए थे. वहीं, नवंबर के महीने में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आए, जिनकी संख्या 19,045 रही. सबसे कम पर्यटक मई और जून महीने में देखने को मिले. मई में 1 लाख 23 हजार भारतीय और केवल 627 विदेशी पर्यटक आए, जबकि जून में 1 लाख 17 हजार भारतीय और महज 758 विदेशी सैलानी पहुंचे.
कैसे हुई कमाई
जब साल भर में 25 लाख लोग किसी एक जगह पर पहुंचे तो निश्चित ही वहां पर कमाई भी अच्छी खासी हुई होगी। पर्यावरण और प्राकृतिक नजारों से भरपूर घोड़ा कटोरा झील ने लगभग 3 लाख पर्यटकों से 25 लाख से अधिक की कमाई की। वहीं, जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 7 लाख से अधिक लोग विश्व शांति स्तूप पर लगे रोपवे पर सवार हुए, जिससे सरकार को 8 करोड़ का राजस्व मिला। राजगीर में स्थित पांडु पोखर, वीरायतन, ब्रह्मकुंड, सोनभंडार जैसी जगहों पर भी पर्यटकों की संख्या अधिक रही। साल भर के दौरान राजगीर का माहौल गुलजार रहा। यहां के होटल्स और रेस्टोरेंट्स भी फलते-फूलते नजर आए। इसके जरिए भी सरकार ने अच्छी खासी कमाई की।
नए साल में भी जमकर आ रहे पर्यटक
नए साल में भी पर्यटकों की संख्या अच्छी खासी देखी जा रही है. विश्व धरोहर नालंदा खंडहर के दीदार के लिए भी लोगों में उत्सुकता है. वहीं, महावीर तीर्थंकर भूमि कुंडलपुर, पावापुरी समेत सूर्य अर्घ्य स्थल बड़गांव में भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
February 13, 2025, 14:06 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rajgir-was-bustling-last-year-with-tourism-so-much-income-was-generated-from-large-number-of-tourists-local18-ws-b-9027529.html