Tuesday, October 28, 2025
27.4 C
Surat

Tourist spots in Pilibhit: पीलीभीत के 5 फेमस टूरिस्ट स्पॉट, पर्यटकों के बीच है बेहद लोकप्रिय


Last Updated:

Five famous tourist spots in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 1 नवंबर से शुरू होने वाला है, ऐसे में लोगों ने यहां आने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के दीदार के साथ ही साथ तमाम स्पॉट्स की सैर भी कर सकते हैं. पीलीभीत के 5 टूरिस्ट स्पॉट पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.

chuka beach

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने के साथ ही साथ आप यूपी के एकमात्र बीच, चूका बीच की सैर कर सकते हैं. यह बीच शारदा सागर डैम के एक छोर पर स्थित है. यह बीच हूबहू किसी समुद्री बीच जैसा अनुभव देता है. यह बीच सूर्योदय के खूबसूरत नज़ारे के लिए जाना जाता है. यह खूबसूरत स्पॉट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा जगहों में से एक है.

sharda sagar dam

यूपी का चूका बीच जिस शारदा सागर डैम के किनारे स्थित है उसके दूसरे छोर पर उत्तराखंड से जोड़ने वाली सड़क बनी है. यह सड़क शाम को घुम्मकड़ी के शौकीनों से गुलजार रहती है. यह स्पॉट सनसेट के शौकीनों की पहली पसंद है. अगर आप भी सनसेट देखने के शौकीन हैं तो यह स्पॉट आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा.

bifurcation point

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आने वाले सैलानियों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि सफारी के बाद पीलीभीत में क्या किया जाए. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच शहर करते हुए आपबाइफरकेशन प्वाइंट जा सकते हैं. यह स्थान नहरों का एक जंक्शन है, जहां से प्रमुख शारदा नहर को अलग-अलग स्थान में भेजा जाता है.

gomti udgam sthal

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेट से कुछ दूरी पर ही लखनऊ की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली गोमती नदी का उद्गम स्थल स्थित है. इसे गोमात ताल के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यह जगह कई ऋषि मुनियों की तपोभूमि भी मानी गई है.

gaurishankr mandir

पीलीभीत जिला इकोटूरिज्म के साथ ही साथ धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है. पीलीभीत शहर में खकरा नदी किनारे स्थित गौरीशंकर मंदिर प्राचीनतम शिव मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि सकड़ों वर्ष पूर्व यहां रहने वाले बंजारों को खेती के दौरान एक शिवलिंग मिला था. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां मंदिर की स्थापना कर दी गई थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

पीलीभीत के 5 फेमस टूरिस्ट स्पॉट, पर्यटकों के बीच है बेहद लोकप्रिय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/pilibhit-five-famous-tourist-spots-in-pilibhit-are-extremely-popular-with-tourist-local18-9784994.html

Hot this week

Topics

Varanasi famous temple Kashi Vishwanath durgakund kaal bhairav and these crowds gather to visit

Last Updated:October 28, 2025, 12:34 ISTVaranasi Famous Temple:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img