Thursday, September 25, 2025
25.5 C
Surat

Travel Places 2025: धरती पर स्वर्ग है नदी किनारे बसा ये शहर, अक्टूबर में घूमने के लिए बेस्ट!


महेश्वर मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले में नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ एक प्राचीन शहर है. यह जगह इतिहास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संगम है. महेश्वर को “नर्मदा का काशी” भी कहा जाता है और यहाँ का नाम आते ही सबसे पहले अहिल्या किला और नर्मदा घाट याद आते हैं.

महेश्वर कैसे पहुंचे?
हवाई मार्ग (By Air): महेश्वर का नज़दीकी एयरपोर्ट इंदौर (देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट) है, जो लगभग 90 किलोमीटर दूर है. दिल्ली, मुंबई, भोपाल समेत कई शहरों से यहाँ फ्लाइट्स मिल जाती है.

रेल मार्ग (By Train): महेश्वर के सबसे पास का रेलवे स्टेशन महो (Mhow) और खरगोन है. लेकिन सबसे अच्छा कनेक्शन इंदौर रेलवे स्टेशन से मिलता है, जो देश के बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है.

सड़क मार्ग (By Road): इंदौर से महेश्वर के लिए टैक्सी, बस और प्राइवेट टैक्सी आसानी से मिल जाते हैं. रोड ट्रैवल लगभग 2 घंटे का है और नर्मदा घाटों के पास पहुंचते ही रास्ता बेहद खूबसूरत लगता है.

महेश्वर में क्या देखें?
अहिल्या किला (Ahilya Fort): महारानी अहिल्याबाई होल्कर का यह किला महेश्वर की पहचान है. यहाँ से नर्मदा नदी का नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है.

नर्मदा घाट: शाम को घाट पर बैठकर सूर्यास्त देखना और आरती में शामिल होना जीवनभर का अनुभव है.

महेश्वरी साड़ियां: यहाँ के बुनकरों द्वारा बनाई गई पारंपरिक साड़ियां पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

मंदिर दर्शन: काशी विश्वनाथ मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर जैसे कई प्राचीन मंदिर यहाँ देखने लायक हैं.

नौकायन (Boating): नर्मदा नदी में नाव की सैर आपको एक अलग ही सुकून देती है.

कब जाएं महेश्वर?
महेश्वर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है. इस समय मौसम सुहावना रहता है और नर्मदा घाट की खूबसूरती और निखर जाती है.

कहाँ ठहरें?
महेश्वर में बजट से लेकर लग्ज़री तक हर तरह के होटल और गेस्ट हाउस मौजूद हैं. अगर आप रॉयल अनुभव चाहते हैं तो अहिल्या फोर्ट हेरिटेज होटल में ठहरना एक बेहतरीन विकल्प है.

सेलिब्रिटीज का भी फेवरेट

महेश्वर अपने शांत वातावरण के लिए मशहूर है. यही वजह है कि बॉलीवुड जगत के लोग यहां घूमने आना पसंद करते हैं. अभी हाल ही में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ यहां घूमने आए थे. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-maheshwar-travel-guide-plan-2025-know-how-to-reach-ahilya-fort-narmada-river-temples-sarees-9588105.html

Hot this week

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

Topics

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img