महेश्वर कैसे पहुंचे?
हवाई मार्ग (By Air): महेश्वर का नज़दीकी एयरपोर्ट इंदौर (देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट) है, जो लगभग 90 किलोमीटर दूर है. दिल्ली, मुंबई, भोपाल समेत कई शहरों से यहाँ फ्लाइट्स मिल जाती है.
सड़क मार्ग (By Road): इंदौर से महेश्वर के लिए टैक्सी, बस और प्राइवेट टैक्सी आसानी से मिल जाते हैं. रोड ट्रैवल लगभग 2 घंटे का है और नर्मदा घाटों के पास पहुंचते ही रास्ता बेहद खूबसूरत लगता है.
अहिल्या किला (Ahilya Fort): महारानी अहिल्याबाई होल्कर का यह किला महेश्वर की पहचान है. यहाँ से नर्मदा नदी का नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है.
नर्मदा घाट: शाम को घाट पर बैठकर सूर्यास्त देखना और आरती में शामिल होना जीवनभर का अनुभव है.
मंदिर दर्शन: काशी विश्वनाथ मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर जैसे कई प्राचीन मंदिर यहाँ देखने लायक हैं.
कब जाएं महेश्वर?
महेश्वर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है. इस समय मौसम सुहावना रहता है और नर्मदा घाट की खूबसूरती और निखर जाती है.
महेश्वर में बजट से लेकर लग्ज़री तक हर तरह के होटल और गेस्ट हाउस मौजूद हैं. अगर आप रॉयल अनुभव चाहते हैं तो अहिल्या फोर्ट हेरिटेज होटल में ठहरना एक बेहतरीन विकल्प है.
सेलिब्रिटीज का भी फेवरेट
महेश्वर अपने शांत वातावरण के लिए मशहूर है. यही वजह है कि बॉलीवुड जगत के लोग यहां घूमने आना पसंद करते हैं. अभी हाल ही में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ यहां घूमने आए थे. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-maheshwar-travel-guide-plan-2025-know-how-to-reach-ahilya-fort-narmada-river-temples-sarees-9588105.html