Wednesday, December 10, 2025
25 C
Surat

Udaipur picnic spots | Saheliyon ki Bari | Udaipur weekend hub | best picnic places Udaipur | Udaipur travel guide | Udaipur tourism spots | scenic places Udaipur | top picnic spots Rajasthan


Last Updated:

Udaipur Picnic Spot: लेकसिटी उदयपुर के वीकेंड हब में सहेलियों की बाड़ी, जगदीश मंदिर के पास छोटे पार्क और जयसमंद झील जैसे पांच शानदार पिकनिक स्पॉट शामिल हैं. ये स्थल परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए परफेक्ट हैं. हरी-भरी वादियां और खूबसूरत नजारों के कारण यहां वीकेंड बिताना यादगार बन जाता है.

Udaipur

लेकसिटी उदयपुर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां की झीलें, हरे-भरे गार्डन और ऐतिहासिक स्थल हर उम्र के लोगों को आकर्षित करते हैं. शहरवासियों की बात की जाए तो छुट्टी के दिन पिकनिक मनाने के लिए वे कुछ खास जगहों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इनमें सहेलियों की बाड़ी, टीडी डैम, बड़ी लेक, जयसमंद लेक और राजीव गांधी पार्क रानी रोड प्रमुख हैं. आइए जानते हैं क्यों ये जगहें पिकनिक स्पॉट के रूप में सबसे ज्यादा पसंद की जाती.

Udaipur

सहेलियों की बाड़ी—परिवारों की पहली पसंद: उदयपुर शहर में स्थित सहेलियों की बाड़ी न सिर्फ एक ऐतिहासिक गार्डन है, बल्कि परिवारों के लिए एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट भी है. यहां की हरी-भरी लॉन, फव्वारे और शांत वातावरण मन को सुकून देते हैं.छुट्टी के दिन यहां शहरवासी अपने बच्चों के साथ समय बिताने आते हैं और फोटोग्राफी के लिए भी यह जगह बेहद मशहूर है.

news 18

बड़ी लेक—शांत झील का खूबसूरत नजारा: बड़ी लेक शहर के सबसे शांत और खूबसूरत झीलों में से एक है.यहां का वातावरण बेहद शांत और सुकूनभरा है, जहां लोग पिकनिक, मॉर्निंग वॉक और फोटोग्राफी का आनंद लेते हैं. झील के किनारे बैठकर ठंडी हवा का एहसास और दूर तक फैले पानी का नजारा मन को तरोताजा कर देता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

news 18

टीडी डैम—प्रकृति प्रेमियों का मनपसंद ठिकाना: उदयपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित टीडी डैम, युवाओं और परिवारों दोनों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक लोकेशन है.यहां शांत जलधारा, पहाड़ियों का नजारा और खुले वातावरण में बैठकर खाना खाने का अलग ही मजा है. मानसून और सर्दी के मौसम में यह जगह सबसे ज्यादा भीड़ खींचती है.

news 18

जयसमंद लेक—एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील: जयसमंद लेक पिकनिक स्पॉट के रूप में उदयपुरवासियों की सूची में खास स्थान रखती है.यहां की ओपन व्यू, आइलैंड्स और नौकायन की सुविधा परिवारों और कपल्स को खूब आकर्षित करती है.छुट्टियों के दौरान लोग यहां पूरा दिन बिताना पसंद करते हैं.

news 18

राजीव गांधी पार्क, रानी रोड—झील किनारे सुकून भरा माहौल: फतेहसागर झील के किनारे स्थित राजीव गांधी पार्क, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.यहां झील के किनारे बैठकर सूर्यास्त देखना और खुले लॉन में परिवार के साथ समय बिताना काफी लोकप्रिय है. रानी रोड का व्यू इस जगह को और भी खास बनाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

वीकेंड पर घूमने के लिए उदयपुर के ये 5 पिकनिक स्पॉट हैं परफेक्ट, जानें क्यों


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-udaipur-weekend-hub-top-5-picnic-spots-from-saheliyon-ki-bari-to-jaisamand-lake-local18-9947417.html

Hot this week

बथुआ खाने के फायदे और लोकप्रिय रेसिपीज़ सर्दियों में सेहत के लिए.

सर्दियों में बथुआ (Chenopodium album) एक बेहद पौष्टिक...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img