Last Updated:
Udaipur Picnic Spot: लेकसिटी उदयपुर के वीकेंड हब में सहेलियों की बाड़ी, जगदीश मंदिर के पास छोटे पार्क और जयसमंद झील जैसे पांच शानदार पिकनिक स्पॉट शामिल हैं. ये स्थल परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए परफेक्ट हैं. हरी-भरी वादियां और खूबसूरत नजारों के कारण यहां वीकेंड बिताना यादगार बन जाता है.

लेकसिटी उदयपुर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां की झीलें, हरे-भरे गार्डन और ऐतिहासिक स्थल हर उम्र के लोगों को आकर्षित करते हैं. शहरवासियों की बात की जाए तो छुट्टी के दिन पिकनिक मनाने के लिए वे कुछ खास जगहों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इनमें सहेलियों की बाड़ी, टीडी डैम, बड़ी लेक, जयसमंद लेक और राजीव गांधी पार्क रानी रोड प्रमुख हैं. आइए जानते हैं क्यों ये जगहें पिकनिक स्पॉट के रूप में सबसे ज्यादा पसंद की जाती.

सहेलियों की बाड़ी—परिवारों की पहली पसंद: उदयपुर शहर में स्थित सहेलियों की बाड़ी न सिर्फ एक ऐतिहासिक गार्डन है, बल्कि परिवारों के लिए एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट भी है. यहां की हरी-भरी लॉन, फव्वारे और शांत वातावरण मन को सुकून देते हैं.छुट्टी के दिन यहां शहरवासी अपने बच्चों के साथ समय बिताने आते हैं और फोटोग्राफी के लिए भी यह जगह बेहद मशहूर है.

बड़ी लेक—शांत झील का खूबसूरत नजारा: बड़ी लेक शहर के सबसे शांत और खूबसूरत झीलों में से एक है.यहां का वातावरण बेहद शांत और सुकूनभरा है, जहां लोग पिकनिक, मॉर्निंग वॉक और फोटोग्राफी का आनंद लेते हैं. झील के किनारे बैठकर ठंडी हवा का एहसास और दूर तक फैले पानी का नजारा मन को तरोताजा कर देता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

टीडी डैम—प्रकृति प्रेमियों का मनपसंद ठिकाना: उदयपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित टीडी डैम, युवाओं और परिवारों दोनों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक लोकेशन है.यहां शांत जलधारा, पहाड़ियों का नजारा और खुले वातावरण में बैठकर खाना खाने का अलग ही मजा है. मानसून और सर्दी के मौसम में यह जगह सबसे ज्यादा भीड़ खींचती है.

जयसमंद लेक—एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील: जयसमंद लेक पिकनिक स्पॉट के रूप में उदयपुरवासियों की सूची में खास स्थान रखती है.यहां की ओपन व्यू, आइलैंड्स और नौकायन की सुविधा परिवारों और कपल्स को खूब आकर्षित करती है.छुट्टियों के दौरान लोग यहां पूरा दिन बिताना पसंद करते हैं.

राजीव गांधी पार्क, रानी रोड—झील किनारे सुकून भरा माहौल: फतेहसागर झील के किनारे स्थित राजीव गांधी पार्क, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.यहां झील के किनारे बैठकर सूर्यास्त देखना और खुले लॉन में परिवार के साथ समय बिताना काफी लोकप्रिय है. रानी रोड का व्यू इस जगह को और भी खास बनाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-udaipur-weekend-hub-top-5-picnic-spots-from-saheliyon-ki-bari-to-jaisamand-lake-local18-9947417.html







