Wednesday, November 19, 2025
24 C
Surat

Udaipur royal wedding cost। उदयपुर रॉयल वेड‍िंग का खर्च


Udaipur Royal Weddig: आप भी बचपन से ये सपना देखती आई हैं कि आपकी शादी किसी महल में हो, जहां हर तरफ शाही सजावट हो, मेहमान झील के किनारे डांस करते दिखें, दूल्हा घोड़ी पर बिल्कुल राजकुमार की तरह एंट्री ले, और आपका मंडप ऐसा हो कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएं -तो उदयपुर आपके इस सपने को सच कर सकता है. राजस्थान वैसे भी अपने शाही इतिहास और खूबसूरत जगहों के लिए फेमस है, लेकिन जब रॉयल वेड‍िंग की बात आती है, तो सबसे पहले उदयपुर का नाम ही आता है. इसे City of Lakes-कहा जाता है और यहां की हर लोकेशन शादी को एकदम फिल्मी टच दे देती है. बीते दिनों साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की खबर ने फिर से उदयपुर को चर्चा में ला दिया है. कहा जा रहा है कि दोनों 2026 में यहीं शादी कर सकते हैं. इसके बाद लोगों में ये जानने की चाहत बढ़ गई कि आखिर उदयपुर में शादी करने का पूरा खर्च कितना आता है, कौन-सी जगहें सबसे ज़्यादा पसंद की जाती हैं, और क्या सच में यहां शादी करना उतना ही भव्य होता है जितना सोशल मीडिया पर दिखता है, अगर आप भी अपनी शादी को रॉयल टच देना चाहती हैं, तो आज हम आपको फेयरमोंट उदयपुर पैलेस जैसी प्रीमियम वेडिंग लोकेशन की डिटेल, शादी का बजट, बुकिंग का तरीका, सजावट और खाने के इंतजाम -सबकुछ आसान भाषा में बताने जा रहे हैं.

उदयपुर क्यों है शादी के लिए परफेक्ट जगह?
उदयपुर चमचमाती झीलों, किलों और महलों से भरा हुआ शहर है. यहां शादी करना मतलब किसी फिल्म की शूटिंग जैसा माहौल मिलना. झील के किनारे संगीत, खुले आकाश के नीचे मेहंदी, और रोशनी से जगमगाते महल -ये सब मिलकर शादी को बेहद खास बना देते हैं. फेयरमोंट उदयपुर पैलेस भी इन्हीं खास जगहों में से एक है, जहां पारंपरिक राजस्थानी सजावट और मॉडर्न सुविधाएं साथ में मिलती हैं. यही वजह है कि ये कपल्स की पहली पसंद बन चुका है.

फेयरमोंट उदयपुर पैलेस की खासियत
ये लग्जरी होटल अपने शाही लुक के लिए फेमस है. यहां कदम रखते ही आपको ऐसा लगता है जैसे आप किसी राजघराने का हिस्सा बन गए हों. बड़े-बड़े आंगन, आकर्षक लाइटिंग, शानदार हॉल, झील के नज़ारे और हर जगह रॉयल फील -यही इसे बाकी होटलों से अलग बनाता है. यहां शादी करना सिर्फ शादी नहीं, पूरी एक शाही एक्सपीरियंस होता है.

उदयपुर में शादी का खर्च -कितना आएगा बजट?
यहां शादी का खर्च आपके मेहमानों, कमरों की संख्या, डेकोरेशन, फूड और शादी की रस्मों के हिसाब से बढ़ता या घटता है. लेकिन औसतन अगर बात करें तो:
-एक पूरी शादी का खर्च:-लगभग 70 लाख से 1.5 करोड़ रुपये-के बीच
-फेयरमोंट में एक कमरे की कीमत:-करीब 1.10 लाख रुपये प्रति रात-(दो लोगों के स्टे और मील्स सहित)
-अगर आप 100 कमरे बुक करती हैं, तो सिर्फ स्टे और मील्स का खर्च ही लगभग एक करोड़ रुपये-पार कर जाता है.
-अगर मेहमानों की संख्या 400–500 है, तो फूड और स्टे का कुल खर्च 6 करोड़ रुपये-से भी ऊपर जा सकता है.

यानी यहां शादी करना थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन उसका शाही अनुभव हर पैसे की कीमत वसूल कर देता है.

बुकिंग कैसे करें?
1. सीधे होटल से संपर्क करें
फेयरमोंट उदयपुर की ऑफिशियल साइट पर जाकर आप वेडिंग पैकेज, कॉन्टैक्ट नंबर और पूरी जानकारी देख सकती हैं. वे आपकी तारीख, मेहमानों और बजट के हिसाब से पैकेज बताते हैं.

2. वेडिंग प्लानर के जरिए
उदयपुर में कई प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर्स मौजूद हैं जो:
-सजावट
-मेहमानों के स्वागत
-इवेंट मैनेजमेंट
-फेयरमोंट से तालमेल

सबकुछ संभाल लेते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि शादी के दौरान आपको किसी चीज़ की चिंता न करनी पड़े, तो प्लानर रखना बेहतर रहता है.

सजावट और थीम -क्या मिलता है खास?
यहां की डेकोरेशन शादी को बेहद खास बना देती है. आपको जो थीम चाहिए, वह पूरी तरह कस्टमाइज की जाती है:
-फूलों की छतरी वाला मंडप
-झील किनारे मेहंदी
-खूबसूरत कैंडल लाइट सेटअप
-ट्रेडिशनल राजस्थानी डेकोर
-मॉडर्न थीम वाली लाइटिंग

हर फंक्शन ऐसा तैयार किया जाता है कि देखें वाला बस तस्वीरें ही खींचता रह जाए.

खाने का होता है शानदार इंतजाम
यहां की इन-हाउस कैटरिंग टीम बेहद प्रोफेशनल होती है. आप चुन सकती हैं:
-राजस्थानी थाली
-इंडियन फूड
-इटालियन
-कॉन्टिनेंटल
-डेजर्ट काउंटर

मेन्यू हर कपल की पसंद के मुताबिक तैयार किया जाता है. यह जगह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की भी फेवरेट बनी हुई है.

क्या उदयपुर आपकी ड्रीम वेडिंग के लिए सही है?
अगर आप ऐसा माहौल चाहती हैं जो आपकी शादी को पूरी तरह फिल्मी, रॉयल और यादगार बना दे, तो उदयपुर एकदम परफेक्ट है. हां, खर्च थोड़ा ज्यादा है लेकिन बदले में जिंदगीभर की यादें मिलती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-how-much-does-royal-wedding-in-udaipur-cost-ws-ekl-9869692.html

Hot this week

Topics

Mulank 1 Personality। मूलांक 1 वाले का व्यक्तित्व

Mulank 1 Personality: अंक ज्योतिष में हर मूलांक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img