Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Top Travel Destination: देश-विदेश की ट्रेवल एजेंसियां और ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल लगातार उदयपुर को भारत के शीर्ष पर्यटन स्थलों में शामिल कर रहे हैं. पर्यटन विभाग भी उदयपुर के प्रमोशन के लिए मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लु…और पढ़ें
उदयपुर
हाइलाइट्स
- उदयपुर को आउटलुक ट्रेवल ने शीर्ष पर्यटन स्थल बताया.
- उदयपुर में इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का संगम है.
- उदयपुर में होली का शाही अंदाज में जश्न मनाया जाता है.
उदयपुर. अगर आप भी मार्च में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार ट्रेवल पोर्टल आउटलुक ट्रेवल ने देश के चार शीर्ष पर्यटन स्थलों की सूची जारी की है. इस सूची में राजस्थान को पहला स्थान मिला है, और राजस्थान में उदयपुर शहर को सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल बताया गया है. इसके बाद जयपुर और जैसलमेर को इस सूची में शामिल किया गया है.
उदयपुर बना पर्यटकों की पहली पसंद
ट्रेवल पोर्टल ने अपने सर्वेक्षण और यात्रियों के फीडबैक के आधार पर यह सूची जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उदयपुर अपनी इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मार्च के महीने में गर्मी की शुरुआत होने से पहले यह शहर यात्रा के लिए सबसे बेहतरीन गंतव्य माना गया है.
उदयपुर में इतिहास-संस्कृति और प्रकृति का अनूठा संगम
आउटलुक ट्रेवल की रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर झीलों की नगरी होने के साथ-साथ अपनी शाही विरासत, भव्य महलों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. पर्यटक यहां सिटी पैलेस, लेक पिचोला, फतेह सागर झील, सज्जनगढ़ पैलेस और जग मंदिर जैसी जगहों पर घूमने का आनंद लेते हैं. इसके अलावा, शहर का लोक कला संग्रहालय, पारंपरिक बाजार और स्थानीय राजस्थानी व्यंजन भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
होली सेलिब्रेशन में भी उदयपुर का दबदबा
हाल ही में ट्रेवल पोर्टल ट्रेवल ट्राइंगल ने साल 2025 के टॉप 10 होली डेस्टिनेशंस की सूची जारी की थी, जिसमें उदयपुर को 9वां और जयपुर को 10वां स्थान मिला था. उदयपुर में शाही अंदाज में होली का जश्न मनाया जाता है, खासकर सिटी पैलेस में आयोजित होलिका दहन पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होता है. इस उत्सव में पूर्व राजपरिवार के सदस्य पारंपरिक पोशाक में शामिल होते हैं, जबकि ओल्ड सिटी में धुलंडी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है.
होली के मौके पर होटल और रिसॉर्ट्स में विशेष पैकेज
जगदीश चौक, गणगौर घाट, भट्टीयानी चौहट्टा और घंटाघर जैसे इलाकों में होली के दौरान डीजे, रंग-गुलाल और पारंपरिक संगीत के साथ देसी-विदेशी पर्यटक झूमते-नाचते हैं. इस दौरान शहर के होटलों और रिसॉर्ट्स में विशेष पैकेज दिए जाते हैं, जिससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलता है.
टॉप ट्रेवल डेस्टिनेशन: उदयपुर
आउटलुक ट्रेवल की सूची में उदयपुर, जयपुर और जैसलमेर के साथ असम के काजीरंगा नेशनल पार्क, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और केरल के मुन्नार को भी शामिल किया गया है.
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
February 24, 2025, 10:11 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-udaipur-tops-outlook-travels-list-jaipur-and-jaisalmer-also-among-best-destinations-local18-ws-b-9054818.html







