Last Updated:
Best Time to Visit in Uttarakhand: उत्तराखंड का मौसम जून से सितंबर तक भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जोखिमभरा हो जाता है. अक्टूबर से मई तक यात्रा करना सुरक्षित और मनोरम अनुभव देता है. इस दौरान पर्यटक प्राकृतिक स…और पढ़ें
बागेश्वर के प्रसिद्ध पर्वतारोही भुवन चौबे बताते हैं कि अक्टूबर से उत्तराखंड की वादियां पर्यटकों के लिए सुरक्षित हो जाती हैं. इस समय बारिश का सिलसिला लगभग थम जाता है, मौसम साफ रहता है और टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत का काम भी पूरा हो जाता है. इस वजह से अक्टूबर से राज्य में यात्रा करना न केवल सुरक्षित हो जाता है, बल्कि पर्यटक प्रकृति के सबसे खूबसूरत नजारों का आनंद भी ले सकते हैं.
नवंबर में जब सर्द हवाएं चलने लगती हैं, तो पर्वतों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है. यह दृश्य पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी का मौसम जारी रहता है. निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में पर्यटक बर्फ का आनंद आसानी से उठा सकते हैं, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रास्ते बंद होने की संभावना बनी रहती है.
मार्च से मई तक का मौसम उत्तराखंड यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त और सुरक्षित माना जाता है. इस दौरान मौसम सुहावना रहता है, चारधाम यात्रा की शुरुआत होती है और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकते हैं. सैलानी हरे-भरे जंगल, खिलते फूल और बर्फ से ढकी चोटियों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-best-time-to-visit-in-uttarakhand-safely-after-monsoon-rain-landslides-october-to-may-pahado-me-ghumne-kab-jayen-local18-9577372.html