Last Updated:
रानीदाह जलप्रपात जसपुर में अपनी सुंदरता और रानी शिरोमणि की प्रेमकथा के लिए प्रसिद्ध है, जहां बरसात में पर्यटक छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा से आते हैं.
जसपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना दो से तीन धाराओं में बहता है और चट्टानों से गिरकर एक विशाल कुंड का निर्माण करता है. यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए नीचे उतरने सीढ़ियां बनाई गई हैं. जब लोग नीचे पहुंचते हैं तो सामने का नजारा मन मोह लेता है.
इस जलप्रपात से एक दुखद प्रेमकथा भी जुड़ी है. कहा जाता है कि उड़ीसा के राजा की पुत्री रानी शिरोमणि एक युवक से प्रेम करती थीं, लेकिन उनके पिता और पांच भाइयों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. परिवार के विरोध के बाद रानी जंगलों की ओर निकल पड़ीं. पांचों भाइयों ने पीछा किया, लेकिन रानी अपने संकल्प पर अडिग रहीं. अंततः उन्होंने जलप्रपात से कूदकर अपने जीवन का अंत कर लिया. माना जाता है कि उनके पांच भाई पत्थरों में बदल गए और तभी से यह जलप्रपात रानीदाह नाम से प्रसिद्ध हो गया.
पास ही एक प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित है. स्थानीय पुजारियों के अनुसार, देर रात मंदिर की घंटियां अपने आप बज उठती हैं और लोगों का विश्वास है कि आज भी रानी की आत्मा इस क्षेत्र में मौजूद है. बरसात में यह जलप्रपात और भी भव्य हो जाता है और यहां आने वाले पर्यटक इसकी सुंदरता और प्रेमकथा दोनों का अनुभव करके लौटते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rani-dah-waterfall-intresting-fact-tourist-fevorite-ambikapur-tourist-place-local18-ws-l-9543275.html