Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Video: देखा है रानी शिरोमणि की कुर्बानी वाला झरना? बारिश में बनता अद्भुत दुर्लभ नजारा, अनूठी कहानी – Chhattisgarh News


Last Updated:

रानीदाह जलप्रपात जसपुर में अपनी सुंदरता और रानी शिरोमणि की प्रेमकथा के लिए प्रसिद्ध है, जहां बरसात में पर्यटक छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा से आते हैं.

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जसपुर जिले में स्थित रानीदाह जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रहस्यमयी इतिहास के लिए जाना जाता है. घने जंगलों के बीच स्थित यह झरना पर्यटकों को बरसात के मौसम में खास आकर्षित करता है. इसकी खूबसूरती को निहारने छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, बिहार और ओडिशा से भी लोग पहुंचते हैं.

जसपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना दो से तीन धाराओं में बहता है और चट्टानों से गिरकर एक विशाल कुंड का निर्माण करता है. यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए नीचे उतरने सीढ़ियां बनाई गई हैं. जब लोग नीचे पहुंचते हैं तो सामने का नजारा मन मोह लेता है.

रानी अपने संकल्प पर अडिग

इस जलप्रपात से एक दुखद प्रेमकथा भी जुड़ी है. कहा जाता है कि उड़ीसा के राजा की पुत्री रानी शिरोमणि एक युवक से प्रेम करती थीं, लेकिन उनके पिता और पांच भाइयों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. परिवार के विरोध के बाद रानी जंगलों की ओर निकल पड़ीं. पांचों भाइयों ने पीछा किया, लेकिन रानी अपने संकल्प पर अडिग रहीं. अंततः उन्होंने जलप्रपात से कूदकर अपने जीवन का अंत कर लिया. माना जाता है कि उनके पांच भाई पत्थरों में बदल गए और तभी से यह जलप्रपात रानीदाह नाम से प्रसिद्ध हो गया.

पास ही एक प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित है. स्थानीय पुजारियों के अनुसार, देर रात मंदिर की घंटियां अपने आप बज उठती हैं और लोगों का विश्वास है कि आज भी रानी की आत्मा इस क्षेत्र में मौजूद है. बरसात में यह जलप्रपात और भी भव्य हो जाता है और यहां आने वाले पर्यटक इसकी सुंदरता और प्रेमकथा दोनों का अनुभव करके लौटते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Video: देखा है रानी शिरोमणि की कुर्बानी वाला झरना? बारिश में बनता अद्भुत नजारा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rani-dah-waterfall-intresting-fact-tourist-fevorite-ambikapur-tourist-place-local18-ws-l-9543275.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img