Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

Vishnupad Corridor: ऐसा होगा गयाजी विष्णुपद कॉरिडोर, कुल खर्च लगभग 62 करोड़ रुपये, नदी की ओर होगा मुख्य द्वार….


Last Updated:

Vishnupad Corridor: बिहार राज्य पर्यटन विभाग के द्वारा संभावित डाइग्राम जारी कर दिया गया है. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा विष्णुपद मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदयींकरण को लेकर लगभग 62 करोड़ रुपये खर्च किया ज…और पढ़ें

गयाजी न्यूज

पिछले वर्ष केंद्रीय बजट में गयाजी के विष्णुपद में कॉरिडोर को लेकर घोषणा हुई थी. अब कॉरिडोर का निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर बिहार राज्य पर्यटन विभाग के द्वारा संभावित डायग्राम जारी कर दिया गया है. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा विष्णुपद मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदयींकरण को लेकर 61 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा विकास योजनाओं से जुड़े नक्शे व प्रारूप बना लिया गया है.

गया न्यूज

इस परियोजना के तहत एक साथ जुड़े तीन प्रवेश द्वार बनाये जायेंगे. मध्य द्वार की कुल उंचाई लगभग 14 मीटर है और दोनों ओर की ऊंचाई लगभग एक मीटर कम होगी. सभी द्वार सैंडस्टोन व जीआरसी से ढका रहेगा जिस पर डिजाइन व नक्काशी होगी. इसके अलावा भी इस परियोजना के तहत विकास व सौदर्याकरण से जुड़े कई अन्य काम कराये जायेंगे. पहले चरण में पाथ-वे, शेड भवन और वैकल्पिक पहुंच पथ बनाया जाएगा. वहीं फल्गु नदी की ओर से मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार होगा.

गया न्यूज

इस परियोजना से विष्णुपद मंदिर सहित दो क्षेत्रों का विकास कराया जायेगा. विकास कार्यों में विष्णुपद मंदिर के साथ-साथ मंदिर के सामने एक आगंतुक सुविधा केंद्र का निर्माण, फल्गु नदी के पास मंदिर के लिए एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण, घाट से आगंतुक सुविधा केंद्र तक 140 फुट चौड़े मार्ग का निर्माण, शौचालय और चेंज रूम के तीन सेट, पर्यटक सुविधा केंद्र परिसर, पर्यटक सुविधा केंद्र परिसर के तहत एक पर्यटक सुविधा केंद्र, बस स्टैंड का निर्माण, लगभग 1.28 एकड़ भूमि का विकास, बस स्टैंड से फल्गु घाट पार्किंग क्षेत्र की ओर जाने वाली अन्य संरचनाओं का निर्माण मुख्य रूप से शामिल है.

गया न्यूज

सौंदर्यीकरण और बिल्डिंग निर्माण में करीब 36.47 करोड़ रुपए, साइट डेवलपमेंट और बाउंड्री वॉल में 6.47 करोड़, पाथवे डेवलपमेंट में करीब 1.7 करोड़, इंटरनल इलेक्ट्रिकल, सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम में 2.2 करोड़, गेट वर्क्स में 7.29 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. विष्णुपद मंदिर गलियारा को लेकर 57.74 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावे 4 करोड़ 22 लाख रुपए और खर्च होंगे, जो कि विभिन्न सर्विस के खर्च बताए गए हैं. इस तरह कुल 61.96 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

गया न्यूज

बिहार राज्य पर्यटन विभाग द्वारा डायग्राम में मुक्तिधाम को भी कॉरिडोर के अंदर शामिल किया जाएगा. मुक्तिधाम में स्थित मशान बाबा का मंदिर के सौंदर्यीकरण को भी योजना है. हालांकि कॉरिडोर में मुक्तिधाम के शामिल होने के बाद अंत्येष्टी की प्रक्रिया करीब दो सौ गज आगे होगी. विश्व प्रसिद्ध श्री विष्णुपद की भव्यता के लिए श्री विष्णुपद के ठीक सामने विवाह मंदम टूटेगा. यहां पर दो मंजिला रास्ता द्वार का निर्माण होगा. गयासिर वेदी के पास भी विष्णुपद द्वार बनेगा. यहीं से तीर्थ यात्री विष्णुपद मंदिर में प्रवेश करेंगे.

homelifestyle

विष्णुपद कॉरिडोर से बदलेगी गयाजी की किस्मत, पर्यटन और रोजगार में होगी वृद्धि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-gayaji-vishnupad-corridor-government-spending-about-62-crore-rupees-on-project-local18-ws-kl-9260802.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img