Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

Where to celebrate friendship day:फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने की बेस्ट जगहें.


Last Updated:

दोस्ती का रिश्ता बहुत अनमोल और खास होता है. ऐसा अक्सर होता है कि हम अपने मन की बात परिवार को नहीं बोल पाते लेकिन दोस्त बिना बोले ही सब समझ जाते हैं. ऐसे में अपने ब्रेस्टफ्रेंड के साथ स्पेशल तरीके से फ्रेंडशिप ड…और पढ़ें

बेस्टफ्रेंड के साथ इन जगहों पर घूमें, दोस्ती का जश्न बन जाएगा यादगारफ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को है (Image-Canva)
Where to celebrate friendship day: हर साल अगस्त का पहला रविवार कुछ खास होता है क्योंकि इस दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार यह दिन 3 अगस्त को है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो आपकी जिंदगी में रंग भरता है, मुश्किल समय में सहारा बनता है और आपको सही-गलत चीजों की समझ देता है. जिंदगी में अगर सच्चे दोस्त हों तो हर लम्हा खास बन जाता है. ऐसे में दोस्ती के इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करें. अपने बेस्टफ्रेंड के साथ ऐसी जगहों पर जाएं जो जिंदगीभर के लिए याद बन जाए.  

नेचर ट्रेल को करें एंजॉय
अगर आपके दोस्त एडवेंचर के शौकीन हैं, तो किसी नजदीकी हिल स्टेशन पर ट्रेकिंग या नेचर ट्रेल एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. हरे-भरे जंगल, शांति, ठंडी हवा और बीच-बीच में ढेर सारी मस्ती, फ्रेंडशिप डे को यादगार बना देगा. आप मुंबई के पास संजय गांधी नेशनल पार्क, दिल्ली के पास असौला भट्टी ट्रेल या बेंगलुरु के पास रामनगर ट्रेक पर घूम सकते हैं. वहीं आप पिकनिक का भी प्लान बना सकते हैं. इसके लिए शोर से दूर कोई बीच या लेक वाली लोकेशन चुनें. वहां दोस्त के साथ बैठकर गेम्स खेलें, गाना गाएं या पुरानी यादें ताजा करें. थोड़े स्नैक्स, एक स्पीकर और कुछ क्रिएटिव फोटोशूट एंजॉय करने के लिए काफी है.

स्टार गेजिंग कभी नहीं भूल पाएंगे
बेस्टफ्रेंड के साथ किसी भी जगह बैठ जाएं, वह खास बन ही जाती है. अगर आप अपने फ्रेंड के साथ फुरसत के पल गुजारना चाहते हैं तो शहर की भीड़भाड़ से दूर, नाइट ड्राइव पर निकल जाएं. किसी ओपन फील्ड या हाइवे किनारे गाड़ी रोककर एक मैट पर लेट जाइए और तारों को निहारिए. ये वो पल होते हैं जो सबसे ज्यादा सुकून देते हैं. अगर आपके पास समय और छुट्टी है तो दोस्त के साथ लद्दाख या स्पीति वैली निकल जाएं. इस जगह से स्टार गेजिंग बहुत खूबसूरत लगती है.

फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के साथ ऑफबीट डेस्टिनेशन पर घूमें (Image-Canva)

बाइक राइड या साइक्लिंग का प्लान बनाएं
अगर आपको और आपके दोस्त को राइडिंग का शौक है और फिटनेस भी पसंद है तो गैंग बाइकिंग या साइक्लिंग करने का प्लान बनाएं. इसके लिए सुबह जल्दी दोस्त के घर पहुंच जाएं और राइड शुरू कर दें. अगर आसपास जंगल है तो राइडिंग का मजा दोगुना हो जाएगा. रास्ते में छोटा-सा ब्रेकफास्ट पॉइंट चुनें. कुछ ग्रुप फोटोज क्लिक करें और कुछ जगह रेस्टिंग पॉइंट बनाकर ढेर सारी बातें करें.

स्कूल या कॉलेज कैंपस घूमने निकलें
अगर आप और आपके दोस्त एक ही स्कूल या कॉलेज से हैं, तो इस दिन वापस उसी जगह जाएं. यह दिन बहुत इमोशनल और कभी ना भुलने वाला बन जाएगा. दोस्त के साथ उसी क्लासरूम में विजिट करें, कैंटीन, लाइब्रेरी में बैठें. अगर कोई पुराना टीचर मिल जाए तो उनसे बात करें. स्कूल और कॉलेज के हर कोने को दोबारा दिल में जिंदा करें. लेकिन इस विजिट से पहले प्रिंसिपल की परमिशन जरूर लें ताकि कोई दिक्कत ना हो.

जो दोस्त को पसंद हो…
फ्रेंडशिप डे पर आप कुछ क्रिएटिव भी कर सकते हैं जैसा दोस्त को पसंद हो. आप उनके साथ पॉटरी क्लास अटेंड कर सकते हैं या किसी ऐसी जगह पर जा सकते हैं जहां डांस क्लास हो. आप उनके साथ म्यूजियम घूम सकते हैं. अगर दोस्त को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप किसी बुक कैफे में भी दिन बिता सकते हैं.

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बेस्टफ्रेंड के साथ इन जगहों पर घूमें, दोस्ती का जश्न बन जाएगा यादगार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-friendship-day-2025-places-to-go-to-celebrate-with-best-friend-these-unique-locations-will-become-unforgettable-memories-ws-kl-9461664.html

Hot this week

Topics

Khatu Shyam Ji Mandir। खाटू श्याम जी राजस्थान

Last Updated:September 26, 2025, 12:01 ISTKhatu Shayam Trip:...

Bhindi Do Pyaza Recipe। घर पर भिंडी बनाने की विधि

Bhindi Do Pyaza Recipe: आप अपने घर पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img