Last Updated:
Love Marriage Upay: यदि आप भी प्रेम विवाह करना चाहते हैं, लेकिन कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो हम आपको कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं. यह उपाय आपके लिए लाभकारी साबित होंगे.
Love Marriage Upay: प्रेम विवाह के लिए अगर आप भी मां-बाप को मनाने की तमाम कोशिशें करके थक चुके हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है. इस बात में कोई शक नहीं कि आज भी कई माता-पिता लव मैरिज को सपोर्ट नहीं करते हैं, जिसके चलते या तो लोग अपने पार्टनर को खो देते हैं और जिंदगीभर कुंवारे रह जाते हैं, या फिर समाज के दबाव में बिना प्यार वाले रिश्ते में बंधकर जिंदगी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं.
ऐसे में दोनों का नुकसान होता है और कई बार तो शादीशुदा जिंदगी भी बेहतर ढंग से नहीं चल पाती है. इन सब से बचने के लिए बेहतर है कि सही तरीके से मां-बाप को राजी कर लिया जाए. आइए, उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे घर वाले जल्द मान जाएंगे.
गणेश जी विशेष पूजा
भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है। उन्हें रोज दूर्वा (हरा घास) अर्पित करें और “ओम गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें. मंगलवार के दिन 21 मोदक का भोग लगाएं और प्रेम विवाह में आ रहे विघ्न दूर करने की प्रार्थना करें. गणेश जी की कृपा से घरवालों का मन परिवर्तन शीघ्र होता है.
शिव और पार्वती को करें प्रसन्न
शिव और पार्वती को आदर्श प्रेमी और जीवनसाथी माना जाता है. प्रेम विवाह की सफलता के लिए रोज सुबह भगवान शिव को जल अर्पित करें और “ओम पार्वती पतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. सोमवार का व्रत रखें और शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और सफेद फूल चढ़ाएं। इससे प्रेम संबंधों में मजबूती आती है और परिवार का विरोध भी शांत होता है.
तुलसी मंत्र का जाप करें
माता तुलसी को शुभता और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. रोज शाम को तुलसी के पौधे के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और “ओम वृन्दावन्यै विद्महे तुलसी पत्राय धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करें. इससे घर का वातावरण सकारात्मक होता है और माता-पिता का हृदय परिवर्तन होता है.
चंद्र देव की करें आरधना
चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. रोज रात को चंद्रमा को देखकर सफेद मिठाई अर्पित करें और प्रेमी/प्रेमिका का नाम लेकर यह प्रार्थना करें कि आपके रिश्ते में मिठास बनी रहे और परिवार से स्वीकृति प्राप्त हो. “ओम चन्द्राय नमः” का जाप मानसिक शांति देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-tips-to-convince-parents-and-family-members-for-love-marriage-easily-relationship-upay-local18-9835490.html







