उपवास के दौरान किस तरह के ड्रिंक्स का करें सेवन-

सबसे आसान और रिफ्रेशिंग ड्रिंक है नारियल पानी. ताजे नारियल को क्रैक करें और ठंडा पानी पीएं. यह तुरंत हाइड्रेशन देता है और गर्मी में ठंडक का एहसास कराता है. नवरात्रि में रोजाना सुबह या दिन में किसी भी समय यह एनर्जेटिक बूस्टर का काम करता है.

अगर व्रत में ऊर्जा की कमी महसूस हो रही है तो केला-आमंड शेक पिएं. इसमें कटे हुए केले, दूध, भुने हुए बादाम और शहद डालकर ब्लेंड करें. यह शेक क्रीमी होने के साथ-साथ शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है. सुबह या दोपहर के समय इसे पीने से पूरे दिन हल्का और फ्रेश महसूस होगा.
छाछ व्रत के दौरान सबसे कूलिंग ड्रिंक है. दही, पानी, सेंधा नमक और पुदीने को क्रश करके अच्छी तरह फेंट लें. यह पेट को ठंडक देता है और पाचन को भी दुरुस्त रखता है. अगर आप गर्मी में व्रत कर रहे हैं तो यह ड्रिंक सबसे बेहतरीन ऑप्शन है.
फ्रूट स्मूदी (Fruit Smoothie):
फ्रूट स्मूदी बनाने के लिए एप्पल, पपीता, अनार, दही और शहद लें. सभी को ब्लेंड करें और फ्रिज में ठंडा करके पिएं. यह ड्रिंक टेस्टी होने के साथ-साथ शरीर को मिनरल्स और विटामिन्स भी देती है. छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए भी यह स्मूदी आसान और हेल्दी विकल्प है.
अगर आप कुछ यूनिक और कूलिंग ट्राई करना चाहते हैं तो बेल शरबत बनाएं. पके हुए बेल (वुड एप्पल) का गूदा निकालें और पानी, गुड़ और इलायची पाउडर डालकर ब्लेंड करें. यह शरबत पेट को ठंडक देता है और शरीर को तरोताजा रखता है.
व्रत के दौरान हल्का भोजन और सात्विक ड्रिंक्स का सेवन न केवल शरीर को एनर्जेटिक रखता है बल्कि व्रत की पवित्रता को भी बनाए रखता है. ऊपर बताई गई ड्रिंक्स मिनटों में तैयार हो जाती हैं और इन्हें आप सुबह या शाम किसी भी समय पी सकते हैं.
तो इस नवरात्रि, सिर्फ व्रत न रखें बल्कि शरीर और दिमाग को भी तरोताजा रखने के लिए इन सुपर क्विक सात्विक ड्रिंक्स को अपनी लिस्ट में शामिल करें. इससे न केवल आप हल्का महसूस करेंगे बल्कि पूरे त्योहार का आनंद भी दोगुना हो जाएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-fasting-drinks-quick-and-healthy-try-coconut-water-banana-almond-shake-mint-chaas-fruit-smoothie-ws-l-9656264.html