Sunday, September 28, 2025
24.9 C
Surat

Valentine week : पार्टनर की राशि के हिसाब से दें गिफ्ट, कभी नहीं टूटेगा रिश्ता, बढ़ जाएंगी नजदीकियां


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Valentine week : ज्योतिषाचार्य पंडित मनोहर आचार्य बताते हैं कि अगर आप अपने पार्टनर को प्रभावित करना चाहते हैं, तो उनकी राशि के अनुसार सही रंग का गिफ्ट देना चाहिए. उन्होंने बताया कि मेष राशि के लोग ऊर्जावान और ज…और पढ़ें

पार्टनर की राशि के हिसाब से दें गिफ्ट, कभी नहीं टूटेगा रिश्ता, बढ़ेगा प्यार

अपने पार्टनर की राशि के अनुसार दें गिफ्ट

हाइलाइट्स

  • वेलेंटाइन वीक में राशि अनुसार गिफ्ट दें.
  • मेष राशि के लिए लाल रंग का गिफ्ट दें.
  • कर्क राशि के लिए सिल्वर और व्हाइट रंग शुभ.

जमुई. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है, और प्रेमी-प्रेमिका अलग-अलग तरीके से एक दूसरे के लिए अपना प्यार प्रदर्शित कर रहे हैं. कोई किसी के लिए गाना गाता है, तो कोई किसी को रोमांटिक डेट पर लेकर जाता है. कोई किसी को हॉलिडे वेकेशन पर ले जाकर अपने प्यार का इजहार कर रहा है, तो कोई सुकून भरे माहौल में अपने प्रेम को दिखा रहा है. लेकिन अपना प्यार जताने का सबसे आसान तरीका होता है एक दूसरे को गिफ्ट यानी उपहार देना. वेलेंटाइन वीक में प्रेमी हो या प्रेमिका दोनों एक दूसरे को उपहार देकर अपना प्यार जताते हैं. लेकिन अगर अपने पार्टनर की राशि के अनुसार उन्हें गिफ्ट दिया जाए तो उनके बीच का प्रेम कभी कम नहीं होता.

यहां जानिए कैसा गिफ्ट देना रहेगा सही
ज्योतिषाचार्य पंडित मनोहर आचार्य बताते हैं कि अगर आप अपने पार्टनर को प्रभावित करना चाहते हैं, तो उनकी राशि के अनुसार सही रंग का गिफ्ट देना चाहिए. उन्होंने बताया कि मेष राशि के लोग ऊर्जावान और जोशीले होते हैं. इन्हें लाल रंग बहुत पसंद आता है, जो जुनून और आत्मविश्वास का प्रतीक है. आप उन्हें लाल रंग का गिफ्ट, जैसे कि रेड ड्रेस, स्कार्फ, परफ्यूम या लाल गुलाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वृषभ राशि के लोग स्थिरता और सौंदर्य प्रेमी होते हैं.

हरा और गुलाबी रंग इनके लिए सौभाग्यशाली साबित होता है. मिथुन राशि के जातक मजेदार और बातूनी होते हैं. इनके लिए पीला और आसमानी नीला रंग बहुत शुभ होता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भावनात्मक और संवेदनशील कर्क राशि के लोगों के लिए सिल्वर और व्हाइट रंग बेहद शुभ होते हैं. सिंह राशि के लोग राजसी ठाट-बाट पसंद करते हैं. इनके लिए सुनहरा और नारंगी रंग लकी साबित हो सकता है.

इन राशि के जातकों दें इस रंग के गिफ्ट
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कन्या राशि के लोग व्यावहारिक और परफेक्शनिस्ट होते हैं. हरा और भूरा रंग इनके लिए सबसे अच्छा होता है. तुला राशि के लोग संतुलन और प्रेम के प्रतीक होते हैं. इनके लिए गुलाबी और नीला रंग सबसे बढ़िया है. उन्होंने बताया कि वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल और काला रंग परफेक्ट होता है. धनु राशि के लोग एडवेंचर पसंद करते हैं. इनके लिए बैंगनी और गहरा नीला रंग शुभ होता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मकर राशि के जातकों के लिए ग्रे और ब्राउन रंग अच्छा होता है. कुंभ राशि के जातकों के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू और टील रंग बेहतरीन रहेंगे. उन्होंने कहा कि मीन राशि के जातक काफी संवेदनशील होते है. ऐसे में उनके लिए सी ग्रीन और लैवेंडर रंग उत्तम रहेगा.

homeastro

पार्टनर की राशि के हिसाब से दें गिफ्ट, कभी नहीं टूटेगा रिश्ता, बढ़ेगा प्यार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-horoscope-valentine-week-gift-according-to-your-partners-zodiac-sign-relationship-will-never-break-closeness-will-increase-local18-9018837.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img