Last Updated:
Ganesh Chaturthi 2025 Mantra: 11 दिन चलने वाले गणेशोत्सव में हर दिन गणेशजी के शक्तिशाली मंत्रों का जप करना चाहिए, ऐसा करने से सभी विघ्न व बाधाएं दूर हो जाती हैं और गणेशजी की कृपा प्राप्त होती है. गणेश जी के मंत…और पढ़ें


बीज मंत्र – ॐ गं गणपतये नमः
यह सबसे सरल और शक्तिशाली मंत्र है और सभी विघ्न दूर कर कार्य सिद्धि देता है. साथ ही यह गणेशजी का प्रिय मंत्र भी है.
वक्रतुंड महाकाय मंत्र – वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥
यह मंत्र हर कार्य में सफलता और अवरोधों से रक्षा करता है और जिंदगी के हर क्षेत्र में सहायता देता है.
यह गणेशजी का गायत्री मंत्र है और इस मंत्र का जप करने मात्र से ही यह कठिनाई, रोग और संकट से मुक्ति देता है.
सिद्धिविनायक मंत्र – ॐ सिद्धिविनायकाय नमः
गणेशजी का यह मंत्र हर कार्य सिद्ध करता है और मंत्र जप से भाग्य का भी साथ मिलता है. साथ ही नौकरी, कारोबार और पढ़ाई में छात्रों सिद्धि एवं सफलता देता है.
ऋणमोचक गणेश मंत्र – ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः
गणेशजी का यह मंत्र धन संबंधित सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है और कर्ज, आर्थिक संकट और दरिद्रता को दूर करता है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-2025-mantra-5-powerful-mantras-of-ganesha-ws-l-9553247.html