Home Astrology ganesh chaturthi 2025 mantra 5 powerful mantras of Ganesha | गणेशजी के...

ganesh chaturthi 2025 mantra 5 powerful mantras of Ganesha | गणेशजी के इन 5 शक्तिशाली मंत्र से दूर होंगे सभी विघ्न, सुबह-शाम जप से हर मनोकामना होगी पूरी

0


Last Updated:

Ganesh Chaturthi 2025 Mantra: 11 दिन चलने वाले गणेशोत्सव में हर दिन गणेशजी के शक्तिशाली मंत्रों का जप करना चाहिए, ऐसा करने से सभी विघ्न व बाधाएं दूर हो जाती हैं और गणेशजी की कृपा प्राप्त होती है. गणेश जी के मंत…और पढ़ें

गणेशजी के इन 5 शक्तिशाली मंत्र से दूर होंगे सभी विघ्न, हर मनोकामना होगी पूरी
Ganesh Chaturthi 2025 Powerful Mantra: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव शुरू होता है और भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को समापन होता है. 11 दिन चलने वाले गणेश उत्सव में सुबह शाम गणेशजी की आरती और मंत्र का जप करने से सभी विघ्न व बाधाएं दूर होती हैं और गणेशजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. गणेश जी के मंत्र जप का महत्व वेद–पुराण और ज्योतिष शास्त्रों में विशेष रूप से बताया गया है. गणेशजी के मंत्र जप से जीवन में आने वाली छोटी-बड़ी बाधाएं दूर होती हैं और सभी कार्य गणेशजी के आशीर्वाद से सिद्ध होते हैं. हम आपको गणेशजी के शक्तिशाली मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, इन मंत्र के जप से अपने आसपास आप सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर सकते हैं.
गणेशजी के 5 शक्तिशाली मंत्र (Powerful Mantras of Ganesha)
बीज मंत्र – ॐ गं गणपतये नमः
यह सबसे सरल और शक्तिशाली मंत्र है और सभी विघ्न दूर कर कार्य सिद्धि देता है. साथ ही यह गणेशजी का प्रिय मंत्र भी है.

वक्रतुंड महाकाय मंत्र – वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥
यह मंत्र हर कार्य में सफलता और अवरोधों से रक्षा करता है और जिंदगी के हर क्षेत्र में सहायता देता है.

संकटनाशन गणेश मंत्र – ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि । तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
यह गणेशजी का गायत्री मंत्र है और इस मंत्र का जप करने मात्र से ही यह कठिनाई, रोग और संकट से मुक्ति देता है.

सिद्धिविनायक मंत्र – ॐ सिद्धिविनायकाय नमः
गणेशजी का यह मंत्र हर कार्य सिद्ध करता है और मंत्र जप से भाग्य का भी साथ मिलता है. साथ ही नौकरी, कारोबार और पढ़ाई में छात्रों सिद्धि एवं सफलता देता है.

ऋणमोचक गणेश मंत्र – ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः
गणेशजी का यह मंत्र धन संबंधित सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है और कर्ज, आर्थिक संकट और दरिद्रता को दूर करता है.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गणेशजी के इन 5 शक्तिशाली मंत्र से दूर होंगे सभी विघ्न, हर मनोकामना होगी पूरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-2025-mantra-5-powerful-mantras-of-ganesha-ws-l-9553247.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version