Last Updated:
Amla benefits: आंवले को आयुर्वेद में अमृतफल कहा गया है. इसमें विटामिन-सी, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

आंवले का इस्तेमाल
आंवला में हैं कई गुण
आंवला आयरन का अच्छा स्रोत है. जिससे एनीमिया और विटामिन-बी की कमी से होने वाले छालों की समस्या कम होती है. एक चम्मच आंवले का पाउडर गुनगुने पानी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और दिन में 3-4 बार पिएं. चाहें तो आंवले के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है. ताजा आंवले का जूस या आंवला कैंडी भी नियमित रूप से खाने से छालों की समस्या से बचा जा सकता है.
आंवला सिर्फ छालों से राहत नहीं देता बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं. यह बालों को मजबूत बनाता है. त्वचा को ग्लो देता है. इम्यून सिस्टम मजबूत करता है और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है. यही वजह है कि आयुर्वेद में इसे दीर्घायु और ताकत बढ़ाने वाला फल माना गया है. जिन लोगों को गैस्ट्रिक या एसिडिटी की समस्या है. उन्हें आंवला सीमित मात्रा में लेना चाहिए. लगातार छाले बने रहने पर डॉक्टर से जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amla-for-hair-and-health-simple-ways-to-use-it-for-ulcers-weakness-and-more-amla-powder-kaise-use-kare-local18-9552544.html