Home Lifestyle Health Amla health benefits: बाल हो गए हैं कमजोर या मुंह के छालों...

Amla health benefits: बाल हो गए हैं कमजोर या मुंह के छालों से हैं परेशान, आंवला दिलाएगा हर बीमारी से निजात.. ये रहा इस्तेमाल का तरीका – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Amla benefits: आंवले को आयुर्वेद में अमृतफल कहा गया है. इसमें विटामिन-सी, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

मुंह के छालों से लेकर शुगर तक, आंवला है हर बीमारी का काल...ऐसे करें इस्तेमालआंवला पाउडर के फायदे 
बागेश्वर: अक्सर लोग मुंह के छालों की समस्या से परेशान रहते हैं. यह समस्या छोटी जरूर दिखती है, लेकिन जब छाले मुंह के अंदर हो जाते हैं, तो खाना-पीना, बोलना और यहां तक कि पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है. मेडिकल विज्ञान मानता है कि छालों की मुख्य वजह शरीर में विटामिन बी और आयरन की कमी, पाचन संबंधी गड़बड़ी, तनाव और ज्यादा मसालेदार खाना होता है. लेकिन घरेलू उपायों में आंवला (Indian Gooseberry) बेहद कारगर साबित होता है.

आंवले का इस्तेमाल

आंवले को आयुर्वेद में अमृतफल कहा गया है. इसमें विटामिन-सी, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यही कारण है कि आंवले का सेवन शरीर को रोगों से बचाने और जल्दी ठीक करने में मदद करता है. बागेश्वर के स्थानीय जानकार किशन मलड़ा ने Bharat.one को बताया अगर मुंह में छाले हो गए हैं. तो आंवले के पाउडर का पानी दिन में 3 से 4 बार पीने से दर्द और जलन 24 घंटे के भीतर ही कम हो जाती है. इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच आंवले का पाउडर मिलाकर पीना चाहिए. यह न केवल छालों को ठीक करता है बल्कि पाचन को भी दुरुस्त करता है.

आंवला में हैं कई गुण

आंवला शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और मुंह के घावों को जल्दी भरने में मदद करता है. यह छालों से होने वाली सूजन और जलन को कम करता है. छालों की बड़ी वजह खराब पाचन है. आंवला आंतों को साफ रखता है और पेट को ठंडक पहुंचाता है.

आंवला आयरन का अच्छा स्रोत है. जिससे एनीमिया और विटामिन-बी की कमी से होने वाले छालों की समस्या कम होती है. एक चम्मच आंवले का पाउडर गुनगुने पानी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और दिन में 3-4 बार पिएं. चाहें तो आंवले के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है. ताजा आंवले का जूस या आंवला कैंडी भी नियमित रूप से खाने से छालों की समस्या से बचा जा सकता है.

आंवला सिर्फ छालों से राहत नहीं देता बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं. यह बालों को मजबूत बनाता है. त्वचा को ग्लो देता है. इम्यून सिस्टम मजबूत करता है और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है. यही वजह है कि आयुर्वेद में इसे दीर्घायु और ताकत बढ़ाने वाला फल माना गया है. जिन लोगों को गैस्ट्रिक या एसिडिटी की समस्या है. उन्हें आंवला सीमित मात्रा में लेना चाहिए. लगातार छाले बने रहने पर डॉक्टर से जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मुंह के छालों से लेकर शुगर तक, आंवला है हर बीमारी का काल…ऐसे करें इस्तेमाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amla-for-hair-and-health-simple-ways-to-use-it-for-ulcers-weakness-and-more-amla-powder-kaise-use-kare-local18-9552544.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version