कैरेमल पुडिंग बनाने की आसान स्टेप्स:
1. शक्कर कैरेमलाइज करना:
सबसे पहले ¼ कप शक्कर को धीमी आंच पर अच्छे से कैरेमलाइज करें. इसे तब तक चलाएं जब तक यह सुनहरा ब्राउन और गाढ़ा न हो जाए. कैरेमल तैयार होने के बाद इसे एक बाउल में निकाल लें.
ब्रेड को मिक्सर जार में डालें. इसमें 2 टेबलस्पून कस्टर्ड पाउडर, 2 कप दूध और ¼ कप शक्कर डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें. ध्यान रखें कि मिश्रण स्मूद और क्रिमी होना चाहिए.
4. पैन में पकाना:
मिक्स किए हुए मिश्रण को पैन में डालें और स्लो फ्लेम पर पकाएं. लगातार चलाते रहें ताकि मिश्रण बर्तन से चिपके नहीं और गाढ़ा हो जाए. यह प्रक्रिया 8–10 मिनट में पूरी हो सकती है.
गाढ़ा मिश्रण तैयार होने के बाद इसे कैरेमल के ऊपर धीरे-धीरे डालकर फैलाएं. इस स्टेप में ध्यान रखें कि मिश्रण समान रूप से फैल जाए ताकि पुडिंग सेट होने के बाद देखने में आकर्षक लगे.
6. स्टीम करना:
अब पुडिंग को एल्यूमिनियम फॉइल से ढक दें और 30 मिनट तक लो फ्लेम पर स्टीम करें. यह स्टेप पुडिंग को क्रीमी और सिल्की टेक्सचर देने में मदद करता है.
स्टीम करने के बाद पुडिंग को थोड़ा ठंडा होने दें. फिर इसे फ्रिज या फ्रीजर में 15–20 मिनट के लिए रखें ताकि यह पूरी तरह सेट हो जाए.
8. सर्विंग:
अब आपकी कैरेमल पुडिंग तैयार है. इसे कट करके सर्व करें. चाहें तो ऊपर से थोड़ी ड्राय फ्रूट्स या चॉकलेट सिरप डालकर इसे और आकर्षक बना सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-caramel-pudding-recipe-easy-dessert-at-home-homemade-sweet-recipes-in-hindi-ws-ekl-9552621.html