Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Hyderabad News: हैदराबाद के चौराहे बने ‘सिटी ऑफ आर्ट’, GHMC की रंग-बिरंगी इंस्टॉलेशन से बढ़ी शहर की खूबसूरती


Last Updated:

Hyderabad News: हैदराबाद के प्रमुख चौराहे और सार्वजनिक स्थल अब रंग-बिरंगी आर्ट इंस्टॉलेशंस से सजे हैं, जो शहर की ऐतिहासिक विरासत और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखा रहे हैं. GHMC की इस पहल का मकसद न केवल सौंदर्यीकरण …और पढ़ें

हैदराबाद: ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक स्काईलाइन के मेल में बसे हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. अब शहर के प्रमुख चौराहे और सार्वजनिक स्थल रंग-बिरंगी और विचारपूर्ण आर्ट इंस्टालेशंस से सजे हैं जो न केवल आंखों को सुकून दे रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर फोटोग्राफी के लिए हॉटस्पॉट भी बन गए हैं.

ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) की इस पहल का मकसद सिर्फ शहर को सजाना ही नहीं  बल्कि नागरिकों को एक पॉजिटिव संदेश देना और उन्हें कला के जरिए जोड़ना है. हर कलाकृति के पीछे कोई न कोई सामाजिक संदेश छुपा है जैसे पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भाव, शहर की विरासत, या फिर सिर्फ ख़ुशी का एहसास. ये इंस्टॉलेशन सिर्फ दीवारों पर साधारण पेंटिंग्स नहीं हैं, बल्कि थ्री-डायमेंशनल आर्ट, मूर्तियां, और थीम-आधारित डिजाइन हैं. उदाहरण के लिए, एक इंस्टॉलेशन में हैदराबाद के आइकॉनिक चारमीनार और आईटी हब के मेल को दर्शाया गया है, तो कहीं पक्षियों के घोंसलों के जरिए प्रकृति के साथ सहअस्तित्व का संदेश दिया गया है.

नागरिकों और सोशल मीडिया का उत्साह
इन कलाकृतियों ने शहरवासियों का दिल जीत लिया है. लोग इनके सामने फोटो खिंचवा रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिससे हैदराबाद की सुंदरता की चर्चा दूर-दूर तक फैल रही है. यह पहल न केवल शहर के सौंदर्यीकरण में योगदान दे रही है, बल्कि एक नागरिक के तौर पर लोगों में गर्व की भावना भी पैदा कर रही है. जीएचएमसी का यह प्रयास साबित करता है कि कला सार्वजनिक स्थानों को और जीवंत बना सकती है और आम जनता तक पहुंचकर एक सकारात्मक बदलाव ला सकती है. हैदराबाद एक बार फिर ‘सिटी ऑफ़ पर्ल्स’ ही नहीं, बल्कि ‘सिटी ऑफ़ आर्ट’ के तौर पर भी अपनी पहचान बना रहा है.

authorimg

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

homeandhra-pradesh

हैदराबाद के चौराहे बने ‘सिटी ऑफ आर्ट’, GHMC की रंग-बिरंगी इंस्टॉलेशन से बढ़ी..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-hyderabads-intersections-have-become-art-galleries-ghmcs-creative-installations-are-making-the-city-more-beautiful-local18-ws-kl-9536809.html

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img