Last Updated:
Hyderabad News: हैदराबाद के प्रमुख चौराहे और सार्वजनिक स्थल अब रंग-बिरंगी आर्ट इंस्टॉलेशंस से सजे हैं, जो शहर की ऐतिहासिक विरासत और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखा रहे हैं. GHMC की इस पहल का मकसद न केवल सौंदर्यीकरण …और पढ़ें
ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) की इस पहल का मकसद सिर्फ शहर को सजाना ही नहीं बल्कि नागरिकों को एक पॉजिटिव संदेश देना और उन्हें कला के जरिए जोड़ना है. हर कलाकृति के पीछे कोई न कोई सामाजिक संदेश छुपा है जैसे पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भाव, शहर की विरासत, या फिर सिर्फ ख़ुशी का एहसास. ये इंस्टॉलेशन सिर्फ दीवारों पर साधारण पेंटिंग्स नहीं हैं, बल्कि थ्री-डायमेंशनल आर्ट, मूर्तियां, और थीम-आधारित डिजाइन हैं. उदाहरण के लिए, एक इंस्टॉलेशन में हैदराबाद के आइकॉनिक चारमीनार और आईटी हब के मेल को दर्शाया गया है, तो कहीं पक्षियों के घोंसलों के जरिए प्रकृति के साथ सहअस्तित्व का संदेश दिया गया है.
नागरिकों और सोशल मीडिया का उत्साह
इन कलाकृतियों ने शहरवासियों का दिल जीत लिया है. लोग इनके सामने फोटो खिंचवा रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिससे हैदराबाद की सुंदरता की चर्चा दूर-दूर तक फैल रही है. यह पहल न केवल शहर के सौंदर्यीकरण में योगदान दे रही है, बल्कि एक नागरिक के तौर पर लोगों में गर्व की भावना भी पैदा कर रही है. जीएचएमसी का यह प्रयास साबित करता है कि कला सार्वजनिक स्थानों को और जीवंत बना सकती है और आम जनता तक पहुंचकर एक सकारात्मक बदलाव ला सकती है. हैदराबाद एक बार फिर ‘सिटी ऑफ़ पर्ल्स’ ही नहीं, बल्कि ‘सिटी ऑफ़ आर्ट’ के तौर पर भी अपनी पहचान बना रहा है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-hyderabads-intersections-have-become-art-galleries-ghmcs-creative-installations-are-making-the-city-more-beautiful-local18-ws-kl-9536809.html