Last Updated:
Indian Railways- हरियाणा के रेवाड़ी में हेरिटेज स्टीम इंजन लोको शेड है. यहां पर देशभर के पुराने पुराने स्टीम इंजनों को संरक्षित करके रखा गया है. उन्हीं में से एक अंगद है.

नई दिल्ली. रामायण तो आपको पूरी याद ही होगी. उसमें अंगद को भला कौन भूल सकता है.जिन्होंने रावण के दरबार में पैर जमा लिया तो बड़े से बड़े महारथी उसे हिला नहीं पाए थे. हालांकि अंगद को किसी ने देखा नहीं है, उनकी कहानी सभी लोग जानते हैं. मौजूदा समय लोग आम बोलचाल में भी कई बार अंगद के पैर का उदाहरण दिया जाता है. हरियाणा के एक छोटे शहर में अंगद के ‘निशान’ आज भी मौजूद हैं! आप वहां जाकर देख सकते हैं.
सबसे भारी इंजन होने की वह से इसका नाम अंगद रखा गया है.
दरअसल यहां पर एक इंजन है. वो रेलवे का सबसे भारी है. इसका वजन 210 टन के करीब है. बताते हैं कि जब यह इंजन चलता था, तो ट्रैक के आसपास धरती कांपने लगती है, भूकंप जैसा अहसास होता है. भारी भरकम होने की वजह से इसका नाम अंगद रखा गया है. यानी बलशाली और वजनी. यह इंजन 1930 में बना है, यानी 95 साल की उम्र पार कर चुका है. रेलवे द्वारा इसे फिर से दौड़ाने के लिए रिपेयर का काम चल रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/indian-railways-angad-name-heaviest-steam-engine-which-can-seen-in-rewari-loco-shed-9536577.html