Last Updated:
Ranchi Best Tourist Place: रांची के माउंट मैजिका रिजॉर्ट, कांके डैम, कांची नदी और नक्षत्र वन कपल्स के लिए शांत और खूबसूरत जगहें हैं, जहां बिना भीड़ के क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के आसपास ऐसे कुछ एरिया है. जहां पर कपल्स क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. ऐसे में सबसे पहला नाम माउंट मैजिका रिजॉर्ट का आता है, जो कि जंगलों के बीच में स्थित है. इसके बाद कांके डैम, कांची नदी टूरिस्ट प्लेस. राज भवन के सभी स्थित नक्षत्र वन है.
इन सभी जगह की एक खास बात यह है कि यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ नहीं लगती है. बल्कि बहुत ही खाली खाली रहता है. ऐसे में आपको बहुत भीड़ और क्वालिटी टाइम में परेशान करने वाले लोग नहीं होंगे.
अगर माउंट मेजिका की बात करें, तो यह होरहाप जंगल के बीचों बीच स्थित है. यहां पर बगल में राडु नदी भी बहती है. ऐसे में जंगल के बीचों बीच और नदी में अगर आप जाएंगे, तो आपको एक परिंदा भी पर मारते नजर नहीं आएगा.
इतना खूबसूरत लोकेशंस इतनी खूबसूरत नदी, एकदम क्रिस्टल क्लियर वॉटर कि आप बैठकर घंटों यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर लें. ना किसी के आने का डर और ना कोई सिक्योरिटी का टेशन, प्रकृति के बीच में यहां पर हर पल यादगार बन जाएगा.
कांची नदी रांची- खूंटी रोड पर स्थित है. यहां पर भी एकदम ऋषिकेश की तरह क्रिस्टल क्लियर पानी देखने को मिलता है. खूबसूरती ऐसी की सब कुछ भूला बैठेंगे, बगल में ही जंगल है. बड़े-बड़े साल के पेड़, एकदम सुनसान हैं.
हां! कुछ गांववासी बकरी चराते हुए नजर आ जाएंगे. पर वह आपको सपोर्ट करेंगे. आप आराम से बैठकर यहां पर घंटों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते बिना किसी डर के.
वही, बात करें कांके डैम की तो यहां का सनसेट का नजारा देखने के लिए लोग दौड़े चले आते हैं. यहां पर डैम के किनारे बैठने का बड़ा ही सुंदर जगह है. यहां पर आप बैठकर प्राकृतिक का आनंद लेते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mount-majika-kanke-dam-kanchi-nadi-are-favorite-spots-for-ranchi-couples-best-place-local18-ws-l-9535829.html